BB14 Latest News : राहुल वैद्य एवं निक्की तम्बोली के बीच बढ़ी नजदीकियां तो दिशा परमार का फूटा गुस्सा, फेक ट्वीट कर ऐसे लगाई क्लास…
BB14 Latest News : शो में इस समय राहुल वैद्य एवं निक्की तम्बोली के बीच जमकर नजदीकियां देखी जा रही हैं। दोनों एक-दूसरे से जमकर वादे करते हुए;
BB14 Latest News : राहुल वैद्य एवं निक्की तम्बोली के बीच बढ़ी नजदीकियां तो दिशा परमार का फूटा गुस्सा, फेक ट्वीट कर ऐसे लगाई क्लास…
BB14 Latest News : शो में इस समय राहुल वैद्य एवं निक्की तम्बोली के बीच जमकर नजदीकियां देखी जा रही हैं। दोनों एक-दूसरे से जमकर वादे करते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की माने तो हाल ही में निक्की से राहुल ने वादा किया है कि जरूरत पड़ने पर वह उनका साथ देंगे। तो वहीं निक्की तम्बोली जरूरत पर अपने दोस्तों की भी जमकर टांग ंिखचाई करने में पीछे नहीं रहती है।
बीते दिनों जब उनकी राहुल वैद्य से बहसबाजी हुई तो निक्की ने बीच में दिशा परमार का नाम घसीटा था। ऐसे में अब दिशा परमार का एक ट्वीट सामने आया हैं। जिसे फेक बताया जा रहा हैं। हालांकि यह ट््वीट फेक ही सही लेकिन जमकर सुर्खियों में हैं। इसमें लिखा गया है कि दिशा परमार को राहुल वैद्य की निक्की के साथ नजदीकियां परेशान करने वाली हैं। आगे लिखा है कि हमें याद है कि तुमने अपने रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाने के लिए कहा था।
लेकिन निक्की और तुमको ऐसे देखने मेरे बस में नहीं है। तो माई लव…लौट आओ घर। दिशा का यह ट्वीट भले ही फेक ही सही, लेकिन एक बात तो सच है कि दिशा को निक्की एवं राहुल की नजदीकियां कुछ ज्यादा रास आ नहीं रही हैं। बता दें कि वायरल हो रहे फेक ट्वीट को लेकर दिशा ने एकसाथ कई ट्वीट किए।
जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल
इस ट्वीट पर उन्होंने अपना जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने लिखा कि फेक ट्वीट करके जो हमें बदनाम किया जा रहा है वह सही हैं। ऐसे में निक्की तम्बोली एवं राहुल वैद्य के बीच बढ़ी नजदीकियों से आपको क्या लगता है शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में।
बीबी 14: राखी सावंत एवं अभिनव शुक्ला के बीच ठनी, रूबीना ने एक बाल्टी डाला पानी
बीबी 14 के घर में फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, कहा मेरी पति पहले शादीशुदा है और वह...
जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!