बीबी 14: रूबीना दिलैक के सिर पर बिग बाॅस 14 का ताज नहीं देखना चाहते जैस्मीन के फैंस कर दिया यह कारनामा
बीबी 14: शो अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट के फैंस अपने-अपने चहेतों के सिर बिग बाॅस 14 का ताज सजा हुआ;
बीबी 14: रूबीना दिलैक के सिर पर बिग बाॅस 14 का ताज नहीं देखना चाहते जैस्मीन के फैंस कर दिया यह कारनामा
बीबी 14: शो अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट के फैंस अपने-अपने चहेतों के सिर बिग बाॅस 14 का ताज सजा हुआ देखना चाहते हैं। इसके लिए वह पूरी कोशिश में भी लगे हुए हैं। सभी कंटेस्टेंट के हर फैंस अपने कंटेस्टेंट को जीताने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
ट्वीटर हैण्डिल द खबरी की माने तो बीते दिनों जैस्मीन भसीन के फैंस ने रूबीना दिलैक के सिर बिग बाॅस का ताज न सजे उसके लिए एक नहीं बल्कि 1 मिलियन ट्वीट किए। जिसे देखकर सब सख्ते में आ गए। वैसे यह पहली बार नहीं हुआ है जब अपने चहेतों को जिताने के लिए फैंस ट्वीटर पर रिकार्ड कायम किया हो। पिछले साल ऐसे एक नहीं बल्कि कई ट्वीट हुए थे।
SARA ALI KHAN की शायरी सुन फूट-फूट कर रोने लगे एक्टर Akshay Kumar, जानिए क्या है मामला…
हद तो तब हो गई थी जब सिद्धार्थ शुक्ला के कम्पटीटर बनकर उभरे असीम रियाज को जिताने फैंस ने जमकर ट््वीट किए थे। इस ट्वीट को देखकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सख्ते में आ गए थे। उनके मन में भी यह डर सताने लगा था कि कहीं आसीम रियाज बाजी न मार जाएं। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की पाॅपुलरटी के आगे कोई भी कंटेस्टेंट टिक न सका।
‘अतरंगी रे’ फिल्म की शूटिंग से सारा अली ने शेयर किया एक वीडियो, अक्षय को देखकर कुछ यूं मारी शायरी, देखें वीडियो
सिद्धार्थ ने शुरूआत से शो में अपनी धाक जमाए रखी जो अंत तक जारी रही। ठीक उसी तरह अब बिग बाॅस 14 का ताज भी फैंस अपने चहेतों के सिर सजा हुआ देखना चाहते हैं। जिसे लेकर अब ट्वीटर पर ट््वीटों का सिलसिला शुरू हो चुका हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रूबीना दिलैक के फैंस क्या उन्हें जिताने के लिए ट्वीटर पर जंग छेड़ेंगे या फिर जैस्मीन के फैंस का ही रिकार्ड बना रहेगा।