सहदेव दिरदो के साथ बादशाह ने मचाया धमाल, Bachpan Ka Pyaar सॉन्ग हुआ रिलीज

सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाले छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने अपने गाने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया.;

Update: 2021-08-11 12:53 GMT

सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाले छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo) ने अपने गाने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया.सहदेव दिरदो की आवाज ने छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत देश में हंगामा मचा दिया. बता दे की इस गाने को सुनकर मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ने सहदेव दिरदो को अपने पास बुलाया था. जहां पर दोनों ने इस गाने पर शूटिंग भी की है. बता दे की अब गाना रीलिज हो चूका है और काफी हद तक लोगो को पसंद भी आ रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने की लाइन बादशाह ने लिखी है और इसे सहदेव दिरदो, के अलावा रिको और आस्था गिल ने आवाज दी है. वही इस गाने का म्यूजिक हितेन ने दिया है. 

इस गाने को रिलीज होने के बाद ही 4 लाख लोगो ने देखा है. वही इस गाने की खुलकर प्रशंसा की जा रही है. बादशाह ने एक छोटे से गांव के बच्चे को गाने का मौका दिया जिसमे सभी बादशाह की तारीफ कर रहे है. 


Full View


सहदेव दिरदो  बहुत ही कूल नजर आ रहे है.  बता दे की सहदेव दिरदो ने अपनी ही लाइन गाई है इसके अलावा उन्होंने कोई नई लाइन में काम नहीं किया है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में रहने वाले सहदेव दिरदो के सपनो को पंख लगाने के लिए सरकार ने उन्हें राहत राशि दी है. साथ में उन्हें आगे और स्टार के साथ काम करने का मौका भी दिया जा सकता है. 

बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) फेम सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) छत्तीसगढ़ के सुकमा के रहने वाले हैं. उनके गाने पर कई रील भी बन चुके हैं. वहीं, बादशाह की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं.

Tags:    

Similar News