फिल्मो से दूर एक्टेस Preity Zinta कर रही ऐसा काम कि हर जगह हो रही उनकी वाहवाही

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. भले ही प्रीति बॉलीवुड से दूर हो चुकी है लेकिन सोशल मीडिया में अपने फैंस के बीच वो हमेशा रहती है. बता दे की प्रीति हिन्दी, तेलगू, पंजाबी व अंग्रेज़ी जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है.;

Update: 2021-08-24 14:19 GMT

Preity Zinta

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. भले ही प्रीति बॉलीवुड से दूर हो चुकी है लेकिन सोशल मीडिया में अपने फैंस के बीच वो हमेशा रहती है. बता दे की प्रीति हिन्दी, तेलगू, पंजाबी व अंग्रेज़ी जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने करियर की शुरुआत सन 1998 में फिल्म दिल से की थी. यही नहीं उसी सन में प्रीति ने सोल्जर में काम किया. प्रीति ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता और आगे चलकर उन्हें फिल्म 'क्या कहना' में कुंवारी माँ के रूप में एक्टिंग कर सभी का दिल जीता. इस फिल्म के लिए प्रीति को फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा का पुरस्कार दिया गया. चलिए आज हम आपको बताते है की फिल्मो से दूर रहकर ऐसा कौन सा काम कर रही है की फैंस उनकी वाहवाही कर रहे है. 

बचपन से लड़को जैसी आदते 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा बचपन में लड़कों जैसे रहती थी, एक इंटरव्यू के दौरान प्रीति ने बाते की उनके पिता उन्हें लड़को जैसे ट्रीट करते थे. यही नहीं उनके पिता बचपन से बच्चों को अनुशासन और समय की पाबन्दी का महत्व समझाते थे. प्रीति की पढाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग विद्यालय में पढ़ाई की. हालाँकि बोर्डिंग विद्यालय में उन्हें अकेलापन महसूस होता था परन्तु उन्होंने ये भी कहा की उन्हें वहाँ "..बेहद बढ़िया दोस्त भी मिले"।


बास्केटबाल और पढाई में रूचि 

प्रीती ने बताया की उन्हें बचपन से पढाई में बहुत शौक था और उनके नंबर भी बहुत अच्छे आते थे. अपने खाली समय में वो बास्केटबाल भी खेला करती थी. उन्हें खेल में बहुत रुचि थी. 

फ़िल्म-निर्माता शेखर कपूर ने की सिफ़ारिश

प्रीति जिंटा ने बताया की शुरआती दौर के बॉलीवुड करियर मे उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. 1997 में फिल्म निर्माता शेखर कपूर से मिली जब वे अपने एक मित्र के साथ ऑडिशन पर गई थी और वहाँ उन्हें भी ऑडिशन देने का प्रस्ताव दिया गया। उनका ऑडिशन देखकर कपूर उनके कायल हो गए और उन्होंने अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें बतौर अभिनेत्री अपनी शुरुआत कपूर की फ़िल्म तारा रम पम पम से ऋतिक रोशन के साथ करनी थी परन्तु फ़िल्म रद्द कर दिया गया। कपूर ने बाद उनकी सिफ़ारिश निर्देशक मणी रत्नम की फ़िल्म दिल से... के लिए की।

इस वक़्त शुरू किया नया काम 

इस वीडियो के जरिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बताया है कि किस तरह उन्होंने फिल्मों से दूर रहकर एक नया काम शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो के साथ प्रीति ने फैंस को ये भी बताया है कि वह अब आधिकारिक तौर पर क‍िसान बन चुकी हैं और अपने श‍िमला के इन बागानों में वह हमेशा आती रहेंगी. 


प्रीति आगे कहते हुए नजर आ रही हैं, 'ह‍िमाचल के सेब दुनिया के सबसे अच्‍छे सेब होते हैं. ये होती है फार्म लाइफ और अब मैं आधिकारिक रूप से क‍िसान बन चुकी हूं तो स‍िर्फ अब ही नहीं, यहां मैं हमेशा आती रहूंगी.' अपने इस पोस्‍ट को शेयर करते हुए प्रीति ने अपनी बचपन की यादें भी शेयर की हैं कि कैसे वह बचपन में इन्‍हीं फार्म से सेब का ताजा न‍िकला जूस पीती थीं और ताजा सेब खाती थीं.


Tags:    

Similar News