Avatar 2 Release Date: अवतार फिल्म का दूसरा पार्ट Avatar The Way Of Water इसी साल रिलीज होने वाला है

Avatar The Way Of Water Release Date In India: साल 2009 में आई सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार का दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ़ वॉटर इसी साल रिलीज होगा;

Update: 2022-08-24 10:15 GMT

Avatar The Way Of Water Release Date In India: हॉलीवुड फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर है. दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'Avatar' का दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज होने वाला है. लेकिन फिल्म का नाम Avatar Part 2 नहीं बल्कि Avatar The Way Of Water है. फैंस कई सालों से नहीं बल्कि एक दशक से अवतार फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे थे. साल 2009 में रिलीज हुई Avatar का सीक्वल अब 13 साल बाद रिलीज होने वाला है. 


  • Avatar The Way Of Water Cast: Sam Worthington, Zoe Saldaña, Sigourney Weaver, Stephen Lang, Kate Winslet, Vin Diesel, Cliff Curtis, Trinity Bliss, Michelle Yeoh, Giovanni Ribisi, Oona Chaplin, Jack Champion
  • Avatar The Way Of Water Director: James Cameron
  • Avatar The Way Of Water Writer: James Cameron
  • Avatar The Way Of Water Production House: Lightstorm Entertainment, 20th Century Studios,

Avatar 2: आपने अबतक Avatar फिल्म नहीं देखी है तो फिर आपको Avatar The Way Of Water के लिए कोई एक्साइटमेंट नहीं होगी लेकिन जिन्होंने ने अपने बचपन में अवतार देखी है उनके लिए यह बड़े ख़ुशी की बात है. Hollywood में अवतार अपने आप में सबसे अलग फिल्म है. जो World Cinema की इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. आज तक कमाई के मामले में Avatar का रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. 

अवतार पार्ट 2 कब रिलीज होगी 

Avatar Part 2 Release Date: आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Avatar Way Of Water को आज से 8 साल पहले ही साल 2014 में रिलीज होना था, लेकिन बीते 8 साल में अवतार 7 बार पोस्टपोंड हुई. फिल्म डायरेक्टर जेम्स केमरॉन (James Cameron) अवतार फिल्म में लॉन्ग अवेटेड सीक्वल को अब दुनिया के सामने पेश करने वाले हैं. पहले फिल्म का नाम Avatar 2 ही था बाद में इसे Avatar The Way Of Water (अवतार द वे ऑफ़ वॉटर) कर दिया गया. 

अवतार पार्ट 2 के डायरेक्टर James Cameron का कहना है कि Avatar The Way Of Water ऐसी फिल्म है जिसमे 3D विजन के लिए अबतक की सबसे बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म कुछ इस तरीके से बनाई गई है जिसमे देखने वाले को महसूस होता है की वो फिल्म नहीं देख रहा बल्कि वह खुद फिल्म का हिस्सा है. फिल्म में जो कुछ भी घट रहा है वो स्क्रीन में नहीं उसकी आंखों के सामने हो रहा है. 

Avatar The Way Of Water Budget 

Avatar Budget :- 237 मिलियन डॉलर मतलब 18,140,454,000.00 रुपए 

Avatar 2 Budget :- 250 मिलियन डॉलर मतलब 19,135,500,000.00 रुपए 

Avatar Worldwide Collection 

Avatar Film Total Earnings: साल 2009 में जो अवतार फिल्म आई थी, उसकी कमाई का रिकॉर्ड अबतक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है. 237 मिलियन के बजट में बनी अवतार ने $2,847,379,794 की कमाई की थी, रुपए में बताए तो 2,17,41,01,18,111.99 रुपए। 

Avatar The Way Of Water Story: पहले वाली अवतार और अवतार द वे ऑफ़ वाटर में, कास्ट और फिल्म के किरदार वहीं होंगे लेकिन इस बार रोमांच ज़्यादा होगा, इस बार की कहानी समुद्री दुनिया की होगी, आसान भाषा में कहें तो दूसरी दुनिया में समुद्र में रहने वाले लोगों पर बेस्ड होगी। 

Avatar The Way Of Water Release Date: 

Avatar 2 Kab Ayegi: लोग इंटरनेट में गूगल से पिछले 13 सालों से यही पूछ रहे हैं, Avatar Ka 2nd part कब आएगा, अवतार पार्ट 2 कब रिलीज होगी, क्या अवतार का दूसरा पार्ट आएगा, क्या अवतार पार्ट 2 रिलीज होगी, इन सारे सवालों का जवाब फिल्म डायरेक्टर ने दे दिया है. Avatar Part 2 रिलीज होगी और इसी साल दिसंबर की 16 तारीख को रिलीज होगी। अब पोस्टपोंड नहीं होने वाली। तो Avatar 2 की रिलीज डेट नोट कर लीजिये, और 3 महीने तक इंतज़ार करिये। 


Tags:    

Similar News