64 की उम्र में अमिताभ ने 19 साल की एक्ट्रेस के साथ किया था रोमांस, मचा था हड़कंप, फिर एक्ट्रेस कहने लगी अमिताभ हद से...

64 की उम्र में अमिताभ ने 19 साल की एक्ट्रेस के साथ किया था रोमांस, मचा था हड़कंप, फिर एक्ट्रेस कहने लगी अमिताभ हद से...मुंबई: बॉलीवुड में;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

64 की उम्र में अमिताभ ने 19 साल की एक्ट्रेस के साथ किया था रोमांस, मचा था हड़कंप, फिर एक्ट्रेस कहने लगी अमिताभ हद से...

मुंबई: बॉलीवुड में फिल्मे हिट कराने के लिए डायरेक्टर किसी भी हद तक गुजर जाते है. डायरेक्टरो की नज़र हमेशा उस स्टोरी में रहती है जिसमे वो आसानी से फिल्म हिट करा सके और पैसे कमा सके. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्मे है जिसमे उम्र दराज हीरो अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नज़र आते है. आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बिग बॉस अमिताभ बच्चन की जिन्होंने 19 साल की एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सबको चौका दिया था. 
फिल्मे करने के लिए कई बार एक्टर इस कदर गुजर जाते है की खुद डायरेक्टर भी सोचने में मजबूर हो जाते है. फिल्मो में बड़े उम्र हीरो के साथ रोमांस करने में एक्ट्रेस भी हिचकिचाती है लेकिन मजबूरी के चलते उन्हें ये सीन करनी पड़ती है. कई बार एक सीनियर एक्टर जिनकी उम्र 60 के भी पार होती है वह 29 साल की एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट होते नजर आते हैं.
अमिताभ बच्चन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी सहित कई उम्र दराज एक्टर अपने से छोटी उम्र के एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर चुके है. हालांकि ऐसा बहुत ही काम हुआ है जब बिग बी रोमांस सीन दे वो भी अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ. 

टॉप 10 EARPHONES जो AMAZON पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे हैं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी उन एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं जो अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस कर चुके हैं. जी हां, फिल्म निशब्द में अमिताभ 64 साल के थे और उन्होंने महज 19 साल की एक्ट्रेस जिया खान के साथ रोमांटिक सीन दिए थे. जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी. क्योंकि, जिया एक तरह से बेटी की उम्र की थी. इसी तरह अमिताभ ने फिल्म बूम में भी कम उम्र की अभिनेत्री के साथ जबरदस्त हॉट सीन दिए थे.
बिग बी के साथ सीन देने पर जिया खान ने कहा था ये मेरे लिए मुश्किल का दौर था और अमिताभ ने मुझसे कहा तुम हद से ज्यादा डर रही हो इस सीन को सरलता से करो और कोई बड़ी चीज़ नहीं है. 

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

मोबाइल APPS जिससे आपको कोई भी बिल ऑनलाइन भुगतान पर मिलेगा कैशबैक

जब राजेश खन्ना ने ऋषि कपूर की पहली प्रेमिका की अंगूठी को समंदर में फेंक दिया था, फिर…

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये 

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

 

Similar News