14 साल की उम्र में आमिर की बेटी इरा से हुआ था यौन उत्पीड़न, कहा-मुझे पता ही नहीं चल रहा था मेरे साथ क्या हो रहा है, फिर किया ऐसा खुलासा की आप रो देंगे...

14 साल की उम्र में आमिर की बेटी इरा से हुआ था यौन उत्पीड़न, कहा-मुझे पता ही नहीं चल रहा था मेरे साथ क्या हो रहा है, फिर किया ऐसा खुलासा की;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

14 साल की उम्र में आमिर की बेटी इरा से हुआ था यौन उत्पीड़न, कहा-मुझे पता ही नहीं चल रहा था मेरे साथ क्या हो रहा है, फिर किया ऐसा खुलासा की आप रो देंगे…

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. आमिर ने बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्मे दी है. राजा हिंदुस्तानी, लगान जैसे हिट फिल्मे देकर आमिर ने अवार्ड अपने नाम किये है. आज हम आपको बताते है की आमिर की बेटी इरा खान अभी 23 साल की है लेकिन उन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा एक वीडियो के जरिये किया।

जानकारी के मुताबिक इरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था की वो डिप्रेशन में जी रही है और खुद को मुश्किलों से दूर नहीं कर पा रही है. इसी बीच फैंस ने जब जोर देते हुए पुछा की तुम्हे क्या हुआ है. तब इरा ने कहा की मुझे पाने फैंस को बताना ही होगा की मुझे 14 साल की उम्र में ही मुश्किलों से गुजरना पड़ा. मेरे साथ क्या हो रहा था मुझे खुद नहीं पता.

सुष्मिता सेन के खातिर इस डायरेक्टर ने बचपन के प्यार को दिया धोखा, ब्रेकअप होते ही जो कदम उठाया उसे जान कांप उठेगी रूंह

इरा ने बताया की उस वक़्त जब उनके माँ-बाप का तलाक़ हो रहा था. तब वो उतना ज्यादा डिप्रेशन में नहीं थी जितना वो 14 साल की उम्र में हुई है. इरा ने कहा की उनके साथ जो कुछ भी हुआ था वो किसी को बता नहीं सकती थी. इसी तरह मैंने कई साल निकाल दिए और अपने आपको खुद सँभालते हुए कहा की तुम्हरे साथ कुछ नहीं हुआ है.

इरा ने कहा की ऐसा नहीं है की मुझे पैसो की कमी है या मै अपने माँ-बाप से खुश नहीं हूँ. आपको बताना चाहती हूँ की न मै अपने दोस्तों से परेशान हूँ न माँ-बाप से मै खुद से परेशान थी. लेकिन अब मै डिप्रेशन से निकल चुकी हूँ और फालतू की बातो से खुद को अलग कर लिया है.

SARA ALI KHAN के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके ज्यादा ही करीब आ गया एक शख्स, सारा को टच करते हुए, फिर जो हुआ…

मांग में सिंदूर, हाथ में छुरी लिए व्हाइड ड्रेस में नेहा कक्कर ने ढाया कहर, तस्वीर देखते ही फैंस बोले….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News