Asur Part 2: अरशद वारसी की दिल दहला देने वाली वेबसीरीज 'असुर' का दूसरा पार्ट कब रिलीज़ होगा ये पता चल गया
Asur Part 2: पहला पार्ट का पहला एपिसोड ही इतना डरावना था पूरी सीरीज का कोई जवाब नहीं है।;
Asur Part 2: पिछले साल 2020 में सबको फिल्मों में हँसाने वाले मुन्ना भाई के सर्किट अरशद वारसी की वेब सीरीस ने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। सीरीज का नाम था असुर यानी की राक्षस, इस वेब स्टोरी की कहानी और कांसेप्ट लोगों को इतना भाया की सेक्रेड गेम्स और पाताललोक से इस वेब सीरीज को ज़्यादा अच्छा मना जाने लगा। सीरीज को रिलीज हुए एक साल से अधिक का वक़्त बीत गया है। असुर वेब स्टोरी के फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें की असुर का दूसरा पार्ट कब लांच होने वाला है ये पता चल गया है।
Voot Select में लांच हुई Asur वेब सीरीज की कहानी बनारस से शुरू होती है जहाँ एक पंडित का बच्चा अपने पिता को ही मार डालता है। उस बच्चे के पैदा होने की कहानी ही बड़ी खतरनाक है उसके पिता चाहते थे कि वो ऐसे नक्षत्र में पैदा हो जिसमे देवता जन्म लेते हैं लेकिन उस बच्चे का जन्म ऐसे मुहूर्त में होता है जिसमे असुरों का जन्म होता है। सीरीज में वोइलेंस, मर्डर, थ्रिल और मिस्ट्री की कोई कमी नहीं है इस सीरीज में ऐसा कोई भी मिटन नहीं है जिसमे आपकों बोरियत मेहसूस हो। इस सीरीज का विलेन खुद को कल्कि अवतार मानता है और बुराई को ख़त्म करने की बात को लेकर बेकसूरों की जान लेता है।
बन रही है Asur-2
सीरीज के मेकर्स ने असुर के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे पार्ट को बनाने की तैयारी शुरू कर दी थी। कुछ महीने पहले ही असुर के दूसरे सीज़न की शूटिंग शुर हुई है जो अब कम्प्लीट होने वाली है। मेकर्स पिछली सीरीज को ध्यान में रखते हुए इस बार ज़्यादा थ्रिलर बनाने में लगे है और कहानी के लीड इस बार भी सबके फेवरेट अरशद वारसी ही होंगे। पहले सीज़न की कहानी अधूरी है जो नये सीजन में कम्प्लीट की जाएगी, आपको याद होगा की अरशद वारसी को अंत तक भी ये पता नहीं चल पाता है की आखिर असुर कौन है।
कब लांच होगी Asur-2
जिस तरह इस सीरीज में सस्पेंस की भरमार है उसी तरह इसके रिलीज डेट में भी मेकर्स ने सस्पेंस बना कर रखा हुआ है। वैसे मेकर्स ने सितम्बर से इसकी शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही ये voot select में लांच भी होने वाली है। मेकर्स ने कहा है की हो सकता है की अगले साल 2022 मार्च तक असुर का दूसरा पार्ट रिलीज हो जाए।