आश्रम 2 : 18 साल की उम्र में मेरे साथ बाबा ने की थी फायदा उठाने की कोशिश वो मुझे पास बुलाकर...
आश्रम 2 : 18 साल की उम्र में मेरे साथ बाबा ने की थी फायदा उठाने की कोशिश वो मुझे पास बुलाकर...बॉबी देओल की आश्रम-1 हिट होने के बाद;
आश्रम 2 : 18 साल की उम्र में मेरे साथ बाबा ने की थी फायदा उठाने की कोशिश वो मुझे पास बुलाकर…
MUMBAI: बॉबी देओल की आश्रम-1 हिट होने के बाद प्रकाश झा द्वारा जल्द ही आश्रम-2 रिलीज कर दी गई. एक एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने खुलासा करते हुए कहा कि जब वह 18 साल की थी तब एक आध्यात्मिक गुरु ने उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक अनुप्रिया गोयनका ने बताया कि उन्हें वेब सीरीज करने का मौका मिला और वह बहुत खुश हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे परिवार के लोग बाबा पर भरोसा करते थे और वह कुछ भी कहता था मेरे घरवाले मानते थे.
लेकिन मुझे बाबा शुरू से ही सही नहीं लगता था और वह मेरे साथ गलत काम करना चाहता था लेकिन मैंने उसको कभी करने नहीं दिया और मुझे डराते धमकाते था।
Raja Hindustani : सबसे लंबा था Aamir-Karishma का Kissing Scene, फिर डायरेक्टर ने कर दिया कुछ ऐसा…
अनुप्रिया गोयनका ने कहा यह बुरा अनुभव उनको हमेशा याद रहेगा और वेब सीरीज के द्वारा इन लोगों को बताया जाता है कि लोग बाबा कैसे लोगों का फायदा उठाते हैं और हम उन्हें फायदा उठाने देते हैं. इसके आगे जिम्मेदार सिर्फ हम है जो उन्हें हम फायदा उठाने देते है.
अनुप्रिया ने बॉबी जासूस ढिशूम टाइगर जिंदा है बार जैसी फिल्मों में काम किया और अब वेब सीरीज आश्रम टू में वह बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ नजर आई है.
सलमान खान के इस बात पर भड़क उठी देवोलीना, एक के बाद एक ट्वीट कर सुनाई जमकर खरी-खोटी
भाईदूज पर सारा अली भाई इब्राहिम के साथ कुछ यूं दिए पोज, तस्वीरें वायरल