Ankita Lokhande ने जिम में बहाया पसीना, परेशान होकर ट्रेनर से कहा- रहम करो प्लीज़
Ankita Lokhande shed sweat in the gym, upset and told the trainer - have mercy please नई दिल्ली: टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस और मृतक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी फिटनेस में तेजी से ध्यान दे रही है.;
Ankita Lokhande shed sweat in the gym, upset and told the trainer - have mercy please
नई दिल्ली: टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस और मृतक सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी फिटनेस में तेजी से ध्यान दे रही है. बता दे की लॉकडाउन लग जाने के कारण सभी टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग रोक दी गई थी. मुंबई में अब लॉकडाउन खुल चूका है इस बीच अब सितारे जिम और घर में फिटनेस को लेकर पसीना बहा रहे है. बता दे की जल्द ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी की दुनिया में फिर से नजर आने वाली है. जिसके चलते वह खूब मेहनत कर रही है.
वीडियो शेयर कर दिखाया अपना जलवा
बता दे की अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) हमेशा इंस्टाग्राम और फेसबुक में एक्टिव रहती हैं. मलाइका अरोरा और शिल्पा शेट्टी की तरह अंकिता भी अपने सेहत और फिगर का पूरा ध्यान देती है. अभी हाल ही में अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो वर्कआउट करती नजर आ रही है. अंकिता के साथ में उनके ट्रेनर भी नजर आ रहे है जो अंकिता को एक्सरसाइज करने के लिए दबाव बना रहे है.
जमकर कराई एक्सरसाइज
बता दे की जारी वीडियो में अंकिता (Ankita Lokhande) तेजी से एक्सरसाइज कर रही हैं. इस बीच उन्होंने ट्रेनर को लेकर कहा की मुझपर रहम करे. बता दे की ट्रेनर के तेजी के चलते अंकिता परेशान नजर आ रही थी.