कभी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने पर जया बच्चन पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, फिर ऐसे किया था रिएक्ट

अमिताभ बच्चन आज बाॅलीवुड के महानायक हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में 50 साल गुजार दिए। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

कभी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने पर जया बच्चन पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, फिर ऐसे किया था रिएक्ट

अमिताभ बच्चन आज बाॅलीवुड के महानायक हैं। उन्होंने बाॅलीवुड में 50 साल गुजार दिए। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी अपना धैर्य नहीं खोया। वह हमेशा सभी से शालिनता से बात करते हुए नजर आए। अमिताभ को लेकर कहा जाता है कि वह काफी शांत स्वभाव के हैं। जबकि इसके उलट जया बच्चन काफी अग्रेसिव नेचर की हैं। कई मौकों पर जया बच्चन अपना यह नेचर दिखा चुकी हैं। लेकिन उनकी लाइफ में एक बार इसके उलट देखने को मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार अमिताभ बच्चन जया बच्चन पर जमकर भड़क उठे थे। खबरों की माने तो एक बार अमिताभ बच्चन घर पर ही कुछ पत्रकारों को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन पत्रकारों ने उनके निजी जिंदगी से जुड़ा एक सवाल कर डाला। पत्रकारों ने अमिताभ से रेखा एवं परबीन बाॅवी से अफेयर को लेकर सवाल पूछा डाला। पत्रकारों ने कहा कि क्या सच में आपका इनके साथ अफेयर था।

सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स मामले पर कार्रवाई जारी, NCB की हिरासत में अभिनेत्री Shweta Kumari

जिस पर अमिताभ इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया। आगे उन्होंने कहा कि जिन मैगजीन में ऐसी खबरें छप भी रही है तो उन्हें रोका भी नहीं जा सकता हैं। इंटरव्यू खत्म हुआ। इसी दौरान जया वहां आई और पत्रकारों को कहा कि आप लोग खाना खाकर जाइए। पत्रकारों के सवाल से अमिताभ अंदर ही अंदर काफी गुस्सा थे। लेकिन वह अपना गुस्सा निकाले भी तो किस पर।

जब Nora Fatehi को डायरेक्टर ने घर बुलाकर की थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस, छोड़ देना चाहती थी भारत, फिर..

खाने के दौरान जब अमिताभ से जया ने राइस लेने को कहा तो वह उन पर भड़क उठे। उन्होंने कहा जब आप जानती हैं कि मैं राइस नहीं खाता तो आप फिर क्यों पूछ रही हैं। जिस पर जया कहती है कि अभी रोटियां नहीं हैं तब तक मैं सोची आप राइस ले लीजिए। जिस पर अमिताभ कहते हैं कि मैं रोटियों का इंतजार कर लूंगा। आगे जया वहां से चली जाती हैं और जब रोटियां आती है तो अमिताभ खाना खाते हैं।

श्रीराम नेने है पत्नी माधुरी से ज्यादा परफेक्ट कुक, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

जब सारा अली खान ने स्कूल क्लास में कर दी थी ऐसी हरकत की आ गई थी सस्पेंड की नौबत, फिर ऐसे...

इरफान खान की यह ख्वाहिस रह गई अधूरी, ऐश्वर्या को लेकर देखा था यह सपना

Similar News