अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पहली बार सुशांत सिंह का लिया नाम तो फैंस बोले...
अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा सवाल पहली प्रतिभागी से पूछा तो फैंस उसका स्क्रीनशाॅट शेयर करते हुए कहा कि काश! पहले भी;
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पहली बार सुशांत सिंह का लिया नाम तो फैंस बोले...
केबीसी शो सीजन 12वां का पहल एपिसोड कल प्रसारित हुआ। शो में जब अमिताभ बच्चन ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा सवाल पहली प्रतिभागी से पूछा तो फैंस उसका स्क्रीनशाॅट शेयर करते हुए कहा कि काश! पहले भी आपने नाम लिया होता।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या या आत्महत्याः गृहमंत्री, सीबीआई ने दिया बयान कहा प्रोफेशनल तरीके से….
टीवी का सबसे पाॅपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड कल प्रसारित हुआ। शो की पहली प्रतिभागी रही आरती जगताप। अमिताभ बच्चन ने उनसे सुशांत सिंह की फिल्म ‘दिल बेचारा से जुड़ा सवाल पूछा। सवाल था इस फिल्म के जरिए कौन सी एक्ट्रेस ने अपना डेब्यु किया था। सुशांत सिंह का नाम लेते हुए बिग बी ने एक लम्बी सांस ली और उनकी मौत को दर्दनाक बताया। बिग बी ने जिस तरह से सुशांत को याद किया, तो फैंस उनका शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए। शो का स्क्रीनशाॅट शोसल मीडिया में शेयर करते हुए फैंस ने लिखा कि काश! अमिताभ ने सुशांत मामले में पहले कुछ कहा होता। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि केबीसी में जब अमिताभ ने सुशांत सिंह राजपूत के नाम में स्वर्गीय लगाया तो काफी दुख हुआ।