अमिताभ बच्चन, ब्लॉग पर बोले- 'ठोक दो साले को' जानिए किस पर भड़के

अमिताभ बच्चन, ब्लॉग पर बोले- 'ठोक दो साले को' जानिए किस पर भड़क उठे अमिताभ बच्चन को शायद आज से पहले कभी किसी ने इतने गुस्से में नहीं देखा;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

अमिताभ बच्चन, ब्लॉग पर बोले- 'ठोक दो साले को' जानिए किस पर भड़के

अमिताभ बच्चन को शायद आज से पहले कभी किसी ने इतने गुस्से में नहीं देखा होगा. लेकिन अब वो इतना गुस्सा हुए कि सीधे-सीधे ब्लॉग में लिख दिया कि मेरी मौत की कामना करने वाले अगर मैंने अपने 90 मिलियन फोलोअर्स को लिख दिया कि ठोक दो साले को, तो सोच तेरा क्या होगा.
महानायक अपनी फिल्मों के किरदारों की तरह आज खुद नहीं लड़ सकते, लेकिन एक बड़ी लड़ाई वो नानावटी हॉस्पिटल के बेड पर लड़ रहे हैं, दुनिया भर में लाखों जानें ले चुके कोरोना वायरस से. उनके परिवार के 4 सदस्य इस बीमारी की चपेट में हैं ऐसे में ये लड़ाई ज्यादा गंभीर है. ऐसे में बिग बी की आंखों से उस वक्त आंसू आ गए, जब उनको सोमवार को खबर मिली कि बहू ऐश्वर्या और  आराध्या को नेगेटिव पाया गया है और उनको घर भेजा जा रहा है.

डायबिटीज़ और मोटापे से बचना है तो ज़रूर करें ये नाश्ता

ऐसे में अचानक उन्हें मैसेज मिलता है कि ''I hope you die with this Covid'', ये मैसेज एसएमएस के जरिए मिला या सोशल मीडिया पर, बिग बी ने साफ नहीं किया, लेकिन वो अपना गुस्सा रोक नहीं पाए और अपने ब्लॉग में पूरा आक्रोश उड़ेल कर रख दिया.
और मुझे केवल ये कहना है- 'ठोक दो साले को.' अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग की शुरुआत की, 'मिस्टर अज्ञात, आपने अपने पिता का नाम तक नहीं लिखा, क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका बाप कौन है, या तो मैं जिंदा रहूंगा या मर जाऊंगा. अगर मैं मर गया तो तुम एक सेलेब्रिटी के नाम पर अपनी भड़ास निकालने, निंदा करने का काम आगे नहीं कर पाओगे. अफसोस कि आपके लिखे को नोटिस में लाने वाला नहीं रहेगा, क्योंकि जिस अमिताभ बच्चन पर आपने कटाक्ष किया, तब वो जिंदा नहीं रहेगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन भगवान के आशीर्वाद से मैं बच गया तो फिर तुम लोगों के गुस्से का तूफान झेलोगे, मेरी तरफ से नहीं बल्कि मेरे 90 मिलियन फॉलोअर्स की तरफ से, और ये जान लो कि ये दुनिया भर में हैं, हर कौने में, ईस्ट से लेकर वेस्ट तक, नॉर्थ से लेकर साउथ तक और ये केवल इस पेज की ईएफ यानी एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है.'
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News