कई हिट फिल्मे देने के बाद भी फटे कपडे पहनने में मजबूर है Amisha Patel..

कई हिट फिल्मे देने के बाद भी फटे कपडे पहनने में मजबूर है Amisha Patel..बॉलीवुड अभिनेत्री Amisha Patel ने फिल्म गदर और कहो न प्यार

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

कई हिट फिल्मे देने के बाद भी फटे कपडे पहनने में मजबूर है Amisha Patel..

बॉलीवुड अभिनेत्री Amisha Patel ने फिल्म गदर और कहो न प्यार जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया था और एक समय ऐसा था जब हर किसी की जुबान पर बस इस अभिनेत्री का नाम था। अमीषा पटेल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। ये तो सभी जानते है अमीषा पटेल 41 की भी उम्र में काफी ग्लैमरस नजर आती है और साथ ही बेहद स्टाइलिश भी हैं। लेकिन आलम ये है की उनके पास फिल्में नहीं है।

जब प्रियंका को मारने Akshya की पत्नी पहुंच गई थी फिल्म के सेट पर, फिर जो हुआ उसे देख सब रह गए थे हैरान

शायद इसी के चलते वो एक ही जींस में तीन बार पहन रही है।जी हां, अमीषा पटेल एक ही जींस में तीन अलग अलग जगह स्पॉट हुई है।वो हाल ही में एक फटी हुई स्टाइलिश जींस में नजर आई, जो यूजर्स पसंद नहीं और कमेंट करना शुरू कर दिया।
अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जींस टॉप पहने एक तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीर में एक्ट्रेस की जींस ट्रेंडी लुक वाली जींस थी। रेड टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ये ब्लू जींस पहनी थी।अमीषा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं क्या तुम्हारे पास।
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ओजी, पोछा कपड़ा पहनकर आ गई क्या जी। तो कई यूजर्स ने उनकी इस ड्रेस को काफी पंसद भी किया।लेकिन गौर करने वाली ये बात है की अमीषा पटेल इसी ही जींस में दो फोटो पहले भी शेयर कर चुकी है।
[signoff]

Amrita Singh ने पहली ही मुलाक़ात में कर लिया था Saif Ali Khan को Kiss, फिर हुआ था ये…

जब Priyanka chopra के लिए एक डायरेक्टर ने कही थी गंदी बात, फिर गुस्से में एक्ट्रेस ने जो किया जानिए

Malaika Arora का छोटे कपडे पहनना, बिकनी में घूमना Salman Khan को नहीं था पसंद , तलाक के बाद अरबाज को…

अंकिता के ब्वाॅयफ्रेंड संग सुशांत के कुछ ऐसे थे संबंध, वायरल हो रही पुरानी तस्वीरों में जोरदार किस करते नजर आए एक्टर

Similar News