AMIR KHAN की मेगा बजट 'महाभारत, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की तरह बन सकती है, NETFLIX में होगी लांच..

AMIR KHAN की मेगा बजट 'महाभारत, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की तरह बन सकती है, NETFLIX में होगी लांच..हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि AMIR KHAN;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

AMIR KHAN की मेगा बजट 'महाभारत, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की तरह बन सकती है, NETFLIX में होगी लांच..

हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि AMIR KHAN और NETFLIX एक बेहद शानदार डील फाईनल करने वाले हैं और ये डील अपने आखिरी मुकाम पर है। आमिर खान नेटफ्लिक्स के लिए एक फिल्म और तीन वेबसीरीज़ प्रोड्यूस करेंगे। फिलहाल इन प्रोजेक्ट्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अफवाहों की मानें तो इसमें से एक वेब सीरिज 'महाभारत' हो सकती है।

Emraan Hashmi के साथ हॉट सीन पर Huma Qureshi बहक गई और कर डाला कुछ ऐसा की आप रह जाएंगे दंग…

खबर है कि आमिर खान अपनी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट 'महाभारत' को अब फिल्म नहीं, बल्कि एक वेब सीरिज पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। पहले यह फिल्म कई हिस्सों में रिलीज करने की बात चल रही थी, लेकिन अब आमिर इसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के तर्ज पर वेब सीरीज के रूप में पेश करना चाहते हैं, जो कि कई सीजन में आएगा।
कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि आमिर खान की यह फिल्म बजट की परेशानी के चलते बंद हो गई है। आमिर खान महाभारत को कई भागों में बनाना चाहते हैं लेकिन इसमें काफी वक्त और रुपये लगेगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण ओटीटी प्लेयर्स ने देश में अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं और अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने मन बनाया है कि वो महाभारत को फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

अमिताभ बच्चन, ब्लॉग पर बोले- ‘ठोक दो साले को’ जानिए किस पर भड़के

 प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है कि, 'आमिर खान को लगता है कि कई भागों की फिल्म महाभारत के साथ न्याय नहीं कर पाएगी, इसीलिए उन्होंने महाभारत को नेटफिलिक्स के साथ बनाने का फैसला किया है। वो महाभारत को गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। 
सूत्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'यह संभव है कि आमिर खान महाभारत में एक्टिंग न करें। वो महाभारत को शानदार तरीके से पेश करना चाहते हैं ताकि भारतीय दर्शक खुश हो जाएं। इन दिनों वो महाभारत के प्रेजेंटेशन पर विचार कर रहे हैं।' 

महेश भट्‌ट ने रिया को कहा था सुशांत से दूर रहो, महेश भट्‌ट से दो घंटे पूछताछ हुई, पढ़िए

[signoff]

Similar News