Amir khan की हिरोइन सलमान खान की थी बड़ी फैन, कमरों में सजा रखे थे सुपरस्टार के पोस्टर, अब फिल्मों से हैं दूर..
Amir khan के साथ फिल्म गजनी से बाॅलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाली एक्ट्रेस असीन आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह सोशल मीडिया में तो हैं, लेकिन;
Amir khan की हिरोइन सलमान खान की थी बड़ी फैन, कमरों में सजा रखे थे सुपरस्टार के पोस्टर, अब फिल्मों से हैं दूर..
Amir khan के साथ फिल्म गजनी से बाॅलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाली एक्ट्रेस असीन आज फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह सोशल मीडिया में तो हैं, लेकिन पोस्ट बहुत कम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बाॅलीवुड में डेब्यु भले ही आमिर के साथ किया हो, लेकिन वह सलमान की सबसे बड़ी फैन रही हैं। असीन वैसे तो साउथ की फिल्मों की हिरोइन जानी जाती हैं।
लेकिन फिल्म गजनी में आमिर की हिरोइन बनकर उन्होंने तहलका मचा दिया था। गजनी फिल्म ने जमकर कमाई की थी। कहा जाता है कि उस समय यह 100 करोड़ का क्लब पार करने वाली पहली फिल्म थी। आमिर एवं असीन की जोड़ी को फिल्म गजनी में लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्हें सलमान के साथ फिल्म आॅफर हुई। कहा जाता है कि असीन सलमान की खासी दीवानी थी।
Varun Dhawan को सताई बीवी की याद, वीडियो शेयर कर लिखा पत्नी के लिए जा रहा हूं घर…
वह अपने कमरों में सलमान का पोस्टर लगा रखती थी। ऐसे में जब उन्हें सलमान के अपोजिट फिल्म आॅफर हुई तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। फिल्म थी लंदन ड्रीम्स। इस फिल्म में सलमान अजय देवगन एवं असीन नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकी। इसके बाद असीन ने सलमान के साथ फिल्म रेडी की। यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।
असीन ने अपने करियर में गिनती की ही हिन्दी फिल्में की हैं। जिसमें कुछ सफल रही, कुछ फिल्में औधें मुंह जा गिरी। असीन साल 2016 में माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से शादी कर ली। शादी के बाद वह हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया से दूरिया बना ली। वह सोशल मीडिया में तो हैं, लेकिन एक्टिव बहुत कम ही रहती हैं।
जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें