Amir khan ने सेल फोन किया Off, सामने आ रही यह बड़ी वजह

आमिर खान (Amir khan) अपना सेल फोन Off कर दिया हैं। खबरों की माने तो फोन के चलते वह काफी परेशान हो चुके थे। लिहाजा उन्होंने अब यह;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

Amir khan ने सेल फोन किया Off, सामने आ रही यह बड़ी वजह

आमिर खान (Amir khan) अपना सेल फोन Off कर दिया हैं। खबरों की माने तो फोन के चलते वह काफी परेशान हो चुके थे। लिहाजा उन्होंने अब यह निर्णय लिया है कि जब तक उनका पूरा काम ओके नहीं हो जाता है तब तक वह अपने सेल फोन आॅन नहीं करेंगे।

खबरों की माने तो सेल फोन के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। फोन की वजह से वह अपना कोई काम समय पर नहीं कर पा रहे थे और न ही अपने परिवार का ध्यान दे पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने अब निर्णय लिया है कि वह अपना पूरा ध्यान अपने काम पर लगाएंगे। और बाकी बचा हुआ समय फैमिली के साथ स्पेंड करेंगे। तो वहीं दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में व्यस्त हैं।

जब कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा के सामने कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी-पानी हो गए सिंगर

इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक उनकी यह फिल्म पूरी तरह से रेडी नहीं हो जाती है तब वह फोन को Off ही रखेंगे। इस दौरान उनके सोशल मीडिया को उनकी टीम हैण्डिल करेगी। बता दें कि आमिर खान (Amir khan) की फिल्म लाल सिंह चड््ढा (Lal Singh Chadha Movie) क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएगी।

फिल्मों से लम्बे ब्रेक पर बोली प्रीति जिंटा, मैं खुद को बेचने के लिए नहीं…

आमिर की यह फिल्म साल 2020 में ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस कहर के चलते ऐसा नहीं हो सका हैं। लिहाजा अब यह फिल्म साल 2021 के अंत तक रिलीज हो सकती हैं। वैसे भी बाॅलीवुड में कई फिल्में रिलीज के इंतजार में हैं।

सभी फिल्मों की अब रिलीज डेट धीरे-धीरे कंफर्म होने लगी हैं। इस साल अक्षय कुमार की भी फिल्म सूर्यवंशी, सलमान की राधे एवं रणवीर सिंह की फिल्म 83 जल्द रिलीज हो सकती हैं।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Similar News