रणवीर को आलिया ने गिफ्ट की सबसे महंगी लक्जरी Cycle..कीमत जान दंग रह जाएंगे आप...
रणवीर को आलिया ने गिफ्ट की सबसे महंगी लक्जरी Cycle..कीमत जान दंग रह जाएंगे आप...मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी स्टार कहे जाने वाले रणवीर कपूर इन दिनों आलिया;
रणवीर को आलिया ने गिफ्ट की सबसे महंगी लक्जरी Cycle..कीमत जान दंग रह जाएंगे आप…
मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी स्टार कहे जाने वाले रणवीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ नज़र आ रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी करने वाले है. इस बात की पुष्टि खुद आलिया ने की थी. आपको बता दे की आलिया ने रणवीर को एक्सरसाइज के लिए Cycle गिफ्ट की है.
मिली जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट हाल ही में रणवीर कपूर के बर्थडे में उनके साथ नजर आई थी. साथ में केक काटते हुए रणवीर ब्लैक शर्ट पहने नज़र आए थे. इस्टाग्राम में डाली गई फोटो से जानकारी मिली की रणवीर के साथ उनकी बहन रिद्धिमा भी मौजूद थी।
ड्रग्स मामले में सारा के फंसने पर दुखी है भाई इब्राहिम, कहा वो कभी ऐसा…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में रणवीर की गर्लफ्रेंड आलिया ने उन्हें साइकिल गिफ्ट की है. इस साइकिल के बारे में सुनकर आपकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी। ये लक्जरी साइकिल किसी मोटर साइकिल से कम नहीं है. रणवीर के फैंस को न्यूज़ पोर्टल बताना चाहता है की इसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रूपए से भी ज्यादा है.
ये साइकिल में एक अलग फीचर है जो Mate X Electric Foldable Bike इसे किसी सामान्य साइकिल से अलग बनाते हैं. यह एक फोल्डेबल ई-बाइक है और एक फिल्म स्टार की ईवनिंग राइड के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है.
जब Ameesha Patel ने लगाया Sanjay Datt पर छेड़छाड़ का आरोप, कहा-तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे शरीर को…
काजल अग्रवाल ने शादी से पहले सुनाई अपनी दर्दनाक दांस्ता, कहा 2 बार सीरियस रिलेशन में थी..उसके बाद…
लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखाएंगे कराटे चैंपियन एवं एक्टर अनुशील चक्रवर्ती