Ranbir Kapoor से होनी थी Alia Bhatt की शादी, लेकिन बढ़ गई डेट, अब रणवीर को छोड़ किसी और सख्श के साथ आई होटल में नजर...:Entertainment News
Ranbir Kapoor से होनी थी Alia Bhatt की शादी, लेकिन बढ़ गई डेट, अब रणवीर को छोड़ किसी और सख्श के साथ आई होटल में नजर...:Entertainment News;
Ranbir Kapoor से होनी थी Alia Bhatt की शादी, लेकिन बढ़ गई डेट, अब रणवीर को छोड़ किसी और सख्श के साथ आई होटल में नजर…:Entertainment News
Entertainment News: मशहूर जोड़ी में माने जाने वाले ये सितारे इन दोनों लगभग एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे है. इस बीच एक्टर रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) का कई बड़ी एक्ट्रेस का साथ नाम जुड़ा था. लेकिन शादी की घोषणा रणवीर ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से किया था. इस बीच दोनों शादी करने ही वाले थे की बीच में कोरोना ने इनकी शादी में रुकावट डाल दी.
Nora Fatehi का New Song ‘Chhor Denge’ मचा रहा धमाल, #1 पर हो रहा Trend
आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती है. वही आलिया आने वाली फिल्म 'RRR' में नजर आने वाली है. इस फिल्म के निर्माता बाहुबली बनाने वाले S. S. Rajamouli है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने पहले ही पोस्टर रीलिज में बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
आलिया और रणवीर की लव लाइफ को लेकर फैंस हमेशा उत्सुक रहते है. वही ये सितारे हमेशा सोशल मीडिया में अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते है. जिससे फैंस इनकी फोटो देख खुश हो जाते है. आपको बता दे की अभी हाल ही में आलिया भट्ट अपने होने वाले पति रणवीर को छोड़ किसी और के साथ नजर आ रही है. चलिए जानते है आखिरकार कौन है वो सख्श ?
आलिया ने अपने साथ गए सख्श की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर की थी जिसके बाद फैंस उनसे ये सवाल करने लगे की रणवीर कपूर कहा है ? आपको बता दे की आलिया के साथ दिखने वाला सख्श कोई और नहीं उनकी बहन शाहीन भट्ट है. शाहीन और आलिया हाल ही में एक होटल में नजर आए थे जहा दोनों लंच करने गए थे.
Front Zip खोल मलाइका ने लगाया Boldness का तड़का, फैंस बोले- मार ही डालेंगी