अली गोनी की बहन घर आया नन्हा मेहमान, तो जैस्मीन ने कही यह बात…

अली गोली इन दिनों बिग बाॅस 14 के घर में हैं। जहां वह सबका जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन अली के लिए इस समय बेहद ही शानदार खबर सामने आ रही हैं।;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

अली गोनी की बहन घर आया नन्हा मेहमान, तो जैस्मीन ने कही यह बात…

अली गोली (Aly Goni) इन दिनों बिग बाॅस 14 के घर में हैं। जहां वह सबका जमकर मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन अली के लिए इस समय बेहद ही शानदार खबर सामने आ रही हैं। खबरों की माने तो अली (Aly Goni) की बहन ने एक नन्हीं परी को जन्म दिया हैं। अली की बहन के साथ एक अच्छी बाॅडिंग है। लिहाजा वह घर जा सकते हैं। खबरों की माने तो अली के बिग बाॅस में होने के कारण अभी तक उनके पास यह खबर नहीं पहुंची हैं।

तो वहीं जैस्मीन भसीन (Jasmin bhaseen) ने इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि अली इस बात को सुनकर पागल हो जाएगा। क्योंकि बहन इल्हम से उसकी अच्छी पटती हैं। वह कहती है कि इल्हम ने पिछली पर ट्रिपल बच्चों को जन्म दिया था। जिसका नाम इबादत, दराइन एवं इब्राहिम है। बताते चले कि अली गोनी की इंट्री शो में दोबारा वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में कराई गई हैं।

Amir khan ने सेल फोन किया Off, सामने आ रही यह बड़ी वजह

इससे पहले भी वह वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में शो में पहुंचे थे। उस दौरान जैस्मीन भी शो में थी। वह अली को पहली बार पाकर काफी खुश नजर आई थी। जैस्मीन एवं अली के बीच अच्छी जमती थी। तो एकात बार झगड़े भी दोनों के बीच देखने को मिले थे।

जब कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा के सामने कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी-पानी हो गए सिंगर

जैस्मीन काफी समय से बिग बाॅस 14 शो से बाहर हैं। हालांकि जब वह बाहर गई थी तो फैंस ने ट्वीट पर जमकर ट्रेड चलाया था उन्हें वापिस लाने के लिए। लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं हैं। अब देखना यह दिलचस्प है कि जैस्मीन कब तक शो में दोबारा है या नहीं। फिलहाल वह अली को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

Similar News