बेहद अलीशान है अक्षय कुमार का होम गार्डन, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
होम गार्डेन की देखरेख खुद उनकी पत्नी ट्वीकल खन्ना करती हैं। ट्वीकल ने अपने होमगार्डेन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में;
बेहद अलीशान है अक्षय कुमार का होम गार्डन, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का घर ही नहीं बल्कि उनका होमगार्डन भी काफी अलीशान हैं। जिसकी तस्वीरें देख हर कोई दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार के इस होम गार्डेन की देखरेख खुद उनकी पत्नी ट्वीकल खन्ना करती हैं। ट्वीकल ने अपने होमगार्डेन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में शेयर की हैं।
काला हिरन शिकार मामले पर बरी होने पर अभिनेता से थी नाराजगी, रची सलमान खान हत्या की साजिश, शार्प शूटर गिरफ्तार
तस्वीरों में उनका होमगार्डन काफी शानदार दिखा हैं। ट्वीकंल के इस होमगार्डेन में तरह-तरह के पौधे देखने को मिल रहे हैं। जो गार्डेन की सबसे ज्यादा शोभा बढ़ा रहे हैं। इन पौधों की वजह से उनका गार्डेन बड़ा ही खूबसूरत नजर आ रहा हैं। होम गार्डेन में ट्वीकल ने अक्षय संग कुछ तस्वीरें ली हैं। जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है।
[caption id="attachment_56708" data-align="alignnone" data-width="761"]खबरों की माने तो ट्वीकंल गार्डेन की काफी शौकीन है। वह अपने गार्डेन की देखभाल खुद करती हैं। उन्होंने अपने गार्डेन पर काफी खूबसूरत पौधे लगा रखा हैं। तस्वीरों में उनके गार्डेन में बड़ी-बड़ी मूर्तियों के साथ ही संगमरमर की कुर्सियां देखी जा सकती हैं। गार्डेन में उनका डाॅग भी घुमता हुआ नजर आया है। ट्वीकंल अपने इस गार्डेन में अपने बच्चों संग जमकर मस्ती करती हैं। बताते चले कि इस समय अक्षय कुमार एवं ट्वीकंल खन्ना लंदन गए हुए हैं।
एक्ट्रेस अनन्या पाण्डेय से ज्यादा स्टाइलिश एवं बोल्ड है मां भावना पाण्डेय, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा
अक्षय कुमार लंदन में अपनी अगली फिल्म बेल बाॅटम मूवी की शूट के लिए गए हैं। तो उनके साथ उनकी पत्नी ट्वीकंल खन्ना भी गई हुई है। बीते दिनों ये सभी एयरपोर्ट पर दिखे थे। जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो हुई थी। खबरों की माने तो अक्षय कुमार बेल बाॅटम मूवी की शूट खत्म करने के बाद इंडिया आएंगे। जहां वह अपनी अगली मूवी अतरंगी रे की शूट करेंगे। हालांकि अक्षय कुमार का इस फिल्म में ज्यादा रोल नहीं हैं। खबरों की माने तो अक्षय कुमार अतरंगी रे मूवी में सिर्फ 14 दिन ही शूट करेंगे। जिसके लिए उन्होंने एक लम्बी रकम ली हैं।
[caption id="attachment_56709" data-align="alignnone" data-width="912"]बताते चले कि बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार काफी दिलेर व्यक्ति हैं। वह बाढ़ पीड़ितों एवं कोरोना वायरस के दौरान एक बड़ी रकम मदद स्वरूप दी हैं। खबरों की माने तो उन्होंने बिहार एवं असम बाढ़ पीड़ितों के लिए एक-एक करोड़ रूपए दिए हैं। जबकि कोरोना वायरस के दौरान उन्होंने पीएम केयर फण्ड में 25 करोड़ की राशि दान स्वरूप दी थी।