Akshay Kumar करने जा रहे थे फोन चार्ज, तभी कुछ हुआ ऐसा कि सख्ते में आ गए एक्टर, फिर…
अक्षय कुमार सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपनी हर एक्टिविटी से अपने फैंस को रूबरू कराते रहते हैं।;
Akshay Kumar करने जा रहे थे फोन चार्ज, तभी कुछ हुआ ऐसा कि सख्ते में आ गए एक्टर, फिर…
मुम्बई। Akshay Kumar सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं। जहां वह अपनी हर एक्टिविटी से अपने फैंस को रूबरू कराते रहते हैं। मौका मिलते ही अक्षय अपने फैंस का मनोरंजन करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। ऐसा ही वाक्या Akshay Kumar के साथ तब घटा जब वह फोन चार्ज करने दीवाल पर लगे प्लक के पास जा रहे थे। फिर एक्टर ने जो देखा उससे वह पूरी तरह से सख्ते में आ गए। एक्टर ने इस पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल में कैद किया और सोशल मीडिया में शेयर किया।
एक्टर ने फोन चार्जिंग प्लक की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि आज मैं अपने दीवाल में लगे थ्री पिन के पास फोन चार्ज करने जा रहा था। तभी मैंने देखा कि मेरे थ्री पिन प्लक के पास एक मेढक ने कब्जा कर लिया है। जिसके कारण मुझे अब कोई नई जगह देखनी होगी। अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर उनके ढेर सारे फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। अक्षय के किसी फैंस ने वाउ लिखा, तो किसी ने सुपर।
एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने न्यू ईयर पर दी फैंस को सलाह, लिखा- किसी का पीछा मत करों…
लेकिन एक फैंस ने अक्षय के प्लक पर ही तंज कस डाला। उसने लिखा कि अमीर लोगों के प्लक ऐसे दिखते हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा ब्रेयर गिल्स का नाश्ता। तो एक ने लिखा कि अभी तक फ्राय करके खा गया होता कच्चा ही। कुल मिलाकर खिलाड़ी कुमार के इस पोस्ट पर ढेर सारे लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार के फिल्मों की बात करें वह लाॅकडाउन के बाद से एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं।
न्यू ईयर का जश्न मनाकर मादीव्स से वापस लौटे टाइगर श्राफ एवं दिशा पटानी, तस्वीरें हुई वायरल
बीते दिनों अक्षय कुमार ने अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग की। अब खबर हैं कि वह साल 2021 में बच्चन पाण्डेय फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। अक्षय की अभी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के इंतजार में हैं। अब यह फिल्म कब तक रिलीज होगी इसका सभी को इंतजार है।