Akshay Kumar Upcoming Film 2022: इस साल अक्षय कुमार धड़ाधड़ फ़िल्में रिलीज करने वाले हैं
Akshay Kumar Upcoming Film 2022: अक्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Ramsetu' भी रिलीज होगी;
Akshay Kumar Upcoming Film 2022: बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हर 2-3 महीने में कोई न कोई फिल्म रिलीज ही कर देते हैं कभी-कभी तो एक महीने में 2 फिल्मे रिलीज हो जाती हैं। अक्षय कुमार एक-एक महीने से भी कम समय में अपनी शूटिंग कम्प्लीट कर देते हैं। वैसे इस साल लगता है अक्षय कुमार फिल्म रिलीज करने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
Bachchan Pandey Release Date
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे इसी साल 18 मार्च को रिलीज होनी है इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस सबकुछ मिलेगा। फिल्म में कृति सेनन भी हैं इस फिल्म का डारेक्शन साजिद नाडियावाला ने किया है। ये फिल्म तमिल की जिगरठण्डा (Jigarthanda) की रीमेक है
Prithviraj Release Date
सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' 1 अप्रेल को रिलीज होगी इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज का रोल कर रहे हैं जबकि फिल्म में मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. रिलीज होने से पहले फिल्म विवादों में हैं जैसा की इसे होना ही था।
Raksha Bandhan Release Date
कॉमेडी, ड्रामा फिल्म रक्षा बंधन फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पडनेकर हैं। इस फिल्म को आनंद एल. रॉय ने निर्देशित किया है ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी
Ram Setu Release Date:
राम सेतु फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है, इस फिल्म में अक्षय के अपोसिट जैकलीन फर्नांडिस हैं और फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है ये फिल्म इसी साल दीपावली के त्यौहार में रिलीज होगी
Cinderella Release Date:
अक्षय कुमार साल के अंत में एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म सिंड्रेला भी रिलीज करने वाले हैं ये फिल्म रत्सासन(Ratsasan) का हिंदी रीमेक है। लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
Gorkha Release Date
अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा मेजर जनरल इयान कारडोजो के जीवन पर आधारित है इस फिल्म की रिलीज अभी तय नहीं हुई है लेकिन इसी साल इस फिल्म की रिलीज होनी है। फ़िलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है
OMG 2 Release Date:
साल 2012 में आई ओह माय गॉड का दूसरा पार्ट भी इसी साल रिलीज हो सकता है जिसकी शूटिंग का कुछ हिस्सा एमपी के उज्जैन में भी फिल्माया गया है। इस फिल्म की रिलीज भी अभी तय नहीं हुई है।
Selfi Release Date
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी साल के अंत में रिलीज हो सकती है यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है जिसकी शूटिंग अभी शुरू होने वाली है
Bade Miya Chote Miya Release Date
साल 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया की रीमेक अक्षय कुमार बना रहे हैं जिसमे उनके साथ टाइगर श्रॉफ होंगे
The End Release Date
अक्षय कुमार की पहली वेब सीरीज़ The End OTT प्लेटफार्म में तहलका मचा देगी। इस वेब सीरीज को Amazon Prime Video में साल 2023 तक रिलीज होगी