राम मंदिर को लेकर अक्षय कुमार ने किया ट्वीट, शेयर की गौरवान्वित करने वाली तस्वीर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी राम मंदिर को लेकर एक Tweet किया है. उनके Tweet में शेयर की गई एक तस्वीर हर देशवासी को गौरवान्वित करती है.;
बॉलीवुड डेस्क. 5 अगस्त की तारिख इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखी जाएगी. इस दिन राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ और आधारशिला रखी गई, जिसका पूरे देश को सदियों से इंतज़ार था. राम मंदिर को लेकर हर देशवासी ख़ुशी जाहिर कर रहा है. वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी राम मंदिर को लेकर एक Tweet किया है. उनके Tweet में शेयर की गई एक तस्वीर हर देशवासी को गौरवान्वित करती है.
दरअसल, राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और आधारशिला रखे जाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बुधवार को एक तस्वीर Tweet की है.
सुशांत के मैनेजर के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान, सुशांत जान चुके थे हत्या करने वालो के नाम, मीडिया को बुलाकर…
यह तस्वीर ANI के आधिकारिक Twitter Handle से शेयर की गई है. तस्वीर New York's Time Square की है जहाँ राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन एवं आधारशिला रखे जाने की ख़ुशी में Digital Billboard लगाया गया है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने Twitter Handle पर लिखा है कि 'इस साल दिवाली जल्दी आ गई, वास्तव में ऐतिहासिक दिन है, जय श्री राम!'
Diwali came early this year. Historical day indeed! Jai Siya Ram https://t.co/whrIXK8yhn
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2020