Akkineni Nagarjuna Birthday Special : नागार्जुन अक्किनेनी के पास है खुद का प्राइवेट जेट, जीते है ऐसे लक्ज़री जिंदगी
नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) साउथ के बड़े स्टार में से एक है. नागार्जुन अक्किनेनी ने साउथ इंडियन फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में भी काम किया है.
Akkineni Nagarjuna Birthday Special :नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) साउथ के बड़े स्टार में से एक है. नागार्जुन अक्किनेनी ने साउथ इंडियन फिल्मो के साथ-साथ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो में भी काम किया है. बता दे की नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) 29 अगस्त को अपना 64 वा जन्म दिन मनाने जा रहे है. इस बीच उनके फैंस बहुत खुश नजर आ रहे है.
प्राइवेट जेट के मालिक
नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) के पास खुद का एक बेहद खूबसूरत प्राइवेट जेट है। जिसकी झलक इस तस्वीर के जरिए आप देख सकते हैं। अक्सर अक्किनेनी परिवार अपने इस प्राइवेट जेट के जरिए ही सफर करता है।
नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) के पास 800 करोड़ से भी ज्यादा प्रापर्टी है. यही नहीं कई VIP कार के साथ कई बड़े होटलो के भी मालिक नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) है.
बता दे की नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) ने 1990 में आई मूवी 'शिवा' में पहली बार काम किया था। करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नागार्जुन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबती से हुई थी। हालांकि शादी के 6 साल बाद ही 1990 में दोनों का तलाक हो गया।