बेहद गुस्से में नजर आए अजय देवगन, कहा-आप किसे अजय बुला रहे हो, मेरा नाम सुदर्शन है!
अजय देवगन (Ajay Devgan) बाॅलीवुड के फेमस स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई जर्बदस्त फिल्में दी है। अजय देवगन को फिल्मों में एक्शन एवं सीरियस रोल के लिए जाना जाता हैं। लेकिन अजय ने फिल्मों में हर तरह के रोल निभाकर यह साबित कर दिया है कि वह किसी एक किरदार में बंधना नहीं चाहते हैं।;
अजय देवगन (Ajay Devgan) बाॅलीवुड के फेमस स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई जर्बदस्त फिल्में दी है। अजय देवगन को फिल्मों में एक्शन एवं सीरियस रोल के लिए जाना जाता हैं। लेकिन अजय ने फिल्मों में हर तरह के रोल निभाकर यह साबित कर दिया है कि वह किसी एक किरदार में बंधना नहीं चाहते हैं। उन्हें हर तरह के किरदार पसंद है और वह हर तरह के किरदारों को निभाना भी अच्छी तरह से जानते हैं। इसी कड़ी में अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं।
जो काफी सुर्खियों में बना हैं। अजय (Ajay Devgan) के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। जिसे सुपरस्टार ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया हैं। वीडियो में अजय देवगन काला चश्मा आंखों में लगाए हुए हैं। तो वहीं येलो टीशर्ट वह पहने हुए हैं। वीडियो में अजय देवगन कहते है कि आपसे कितनी बार बोला है।
अजय किसको बुला रहे हो, मेरा नाम सुदर्शन है। फिर वह एक-एक शब्द बताते हैं। लास्ट में वह गुस्से में कहते है कि सुदर्शन। अजय के इस वीडियो पर उनके ढेर सारे लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उन्हें सुदर्शन लिख कमेंट कर रहा हैं। तो कोई फायर इमोजी की मदद से अपना रिएक्शन दे रहा है।
तो वही एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में नजर आएंगे। फिल्मों में अभिनय के साथ ही अजय प्रोडक्शन के क्षेत्र में काफी बिजी चल रहे हैं। खबरों की माने तो अभिषेक बच्चन स्टारर बिग बुल फिल्म अजय द्वारा ही प्रोड्यूस की जा रही थी। जिसका बीते दिनों अजय देवगन (Ajay Devgan) एवं अभिषेक बच्चन दोनों सितारे द कपिल शर्मा शो फिल्म का प्रमोशन करने भी पहुंचे थे। फिलहाल अजय अपने इस वीडियो लेकर खासा चर्चा में हैं। अजय ने इस वीडियो में यह भी लिखा है कि दुआ में याद रखना हैं। साथ ही ढेर सारे टैग भी दे रखे हैं।
अजय (Ajay Devgan) के फैंस काफी हैरान है उनके चहेते स्टार ने आखिर अपना नाम क्योंकि चेज किया है। इसके पीछे क्या वजह हैं। कहीं यह कोई फिल्मी किरदार का नाम तो नहीं हैं। फिलहाल कयासों का दौर जारी हैं। लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है कि अजय देवगन सुदर्शन किस कारण बने हुए हैं।