Ajay Devgan और Kajol ने लिया अलग रहने का फैसला, खबर आपको चौका देगी, पढ़िए

Ajay Devgan और Kajol ने लिया अलग रहने का फैसला, खबर आपको चौका देगी, पढ़िए मुंबई: बच्चो की ख़ुशी के लिए इंसान हर हद तक गुजर जाता है. बॉलीवुड;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

Ajay Devgan और Kajol ने लिया अलग रहने का फैसला, खबर आपको चौका देगी, पढ़िए

मुंबई: बच्चो की ख़ुशी के लिए इंसान हर हद तक गुजर जाता है. बॉलीवुड में एक्टर हो या आम इंसान बच्चो की खुशिया ही मायने रखती है. आज हम आपको बताना चाहते है की Ajay Devgan और Kajol ने अलग रहने का फैसला क्यों किया ? 
Full View Full View   शादीशुदा जिंदगी में कई बॉलीवुड एक्टर की कहानी सुनने को मिलती है. ऐसे ही कुछ कप्लस होते है जिन्हे अपने शादीशुदा जिंदगी में मर्यादा में रहने के लिए जाना जाता है. ऐसा ही एक जोड़ी है काजोल और अजय की. 

फिल्मी पार्टियों से कोसों दूर रहते है बाॅलीवुड के यह स्टार, वजह कर देगी आपको हैरान

आपको बता दे की अजय और काजोल की बेटी  न्यासा देवगन सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते दुनिया और देश में बने हालातों के कारण वह इंडिया नहीं आ पा रही है। ऐसे में काजोल ने बेटी के पास रहने और अजय ने मुंबई में ही रहकर बेटे युग की देखभाल करने का फैसला लिया। 
एक्टर अजय देवगन इस समय बॉलीवुड के माने जाने एक्टरो में है लेकिन बॉलीवुड में समय देने के साथ-साथ वो अपने बच्चो और पत्नी का बराबर ख्याल रखते है. अजय देवगन और अक्षय कुमार सहित कई ऐसे एक्टर है जो नाईट पार्टी पसंद नहीं करते और घर में परिवार के साथ रहना ज्यादा पसंद करते है. 
लॉन्ग डिस्टेंस होने के बावजूद अजय और काजोल एक दूसरे का बाखूबी ख्याल रहते है. अजय और काजोल की मैरिज लाइफ सभी को प्रेरित करती है. [signoff]

Similar News