3 साल बड़ी ऐश्वर्या की अचानक हुई थी अभिषेक से रोका सेरेमनी, करिश्मा से भी कर ली थी सगाई...
3 साल बड़ी ऐश्वर्या की अचानक हुई थी अभिषेक से रोका सेरेमनी, करिश्मा से भी कर ली थी सगाई... मुंबई: एक्टर अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बिग बी क;
3 साल बड़ी ऐश्वर्या की अचानक हुई थी अभिषेक से रोका सेरेमनी, करिश्मा से भी कर ली थी सगाई…
मुंबई: एक्टर अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के बेटे है. कोरोना काल के इस मौके पर हम आज आपको ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक के अचानक हुए रोका सेरेमनी के बारे में बताने जा रहे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या रॉय अभिषेक बच्चन से लगभग 3 साल बड़ी है. ऐश्वर्या और अभिषेक ने अचानक शादी करके मीडिया को चौका दिया था.
जब टाइगर श्राफ को महिला फैंस ने दे डाला शादी का प्रपोजल, फिर दिशा पटानी ने…
अभिषक ने एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने ऐश्वर्या से इसलिए शादी नहीं की वो लाजवाब है. और मिस वर्ल्ड रह चुकी है. अभिषेक ने कहा की उन्हें ऐश्वर्या की सुंदरता से कोई मतलब नहीं था. अभिषेक ने आगे कहा की ऐश्वर्या दिल की बहुत अच्छी है और मुझे हर वक़्त समझती रहती है. अभिषक ने कहा की ऐश्वर्या बिन मेकअप के भी सुन्दर दिखती है.
ऐश्वर्या से पहले अभिषेक ने मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से सगाई की थी लेकिन इन दोनों के बीच दूरी बढ़ती गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषक और करिश्मा की दूरी की वजह अभिषेक की माँ जया बच्चन थी. हालांकि दोनों के दूरी की वजह आज तक सामने नहीं आ सकी है. करिश्मा के बाद अभिषेक ने अचानक ऐश्वर्या से शादी करके सबको चौका दिया था.
माधुरी दीक्षित ने जब लगाया अक्षय कुमार पर सरेआम बेहद ही घिनौना इल्जाम, जिसे सुन फट जाएगा कलेजा
जूही चावला का गुमा डायमंड का झुमका, खोजने वाले ईनाम देने की घोषणा, फैंस ने यूं दिया रिएक्शन..
ट्विंकल खन्ना ने 25 साल पहले कर दी भविष्यवाणी, हुआ भी कुछ ऐसा, खबर पढ़ना है आपके लिए बहुत जरूरी…..