Aishwarya Rai ने अपनी शादी में पहनी थी सोने की साड़ी, कीमत सुन रह जाएंगे दंग...

Aishwarya Rai ने अपनी शादी में पहनी थी सोने की साड़ी, कीमत सुन रह जाएंगे दंग...मशहूर एक्ट्रेस Aishwarya Rai ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Aishwarya Rai ने अपनी शादी में पहनी थी सोने की साड़ी, कीमत सुन रह जाएंगे दंग…

MUMBAI: मशहूर एक्ट्रेस Aishwarya Rai ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है. ऐश्वर्या रॉय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय जो पेशे से मरीन इंजीनियर है और माता का नाम वृंदा राय है जो एक लेखक हैं। उनका एक बडा़ भाई है जिसका नाम आदित्य राय है।

बॉलीवुड में ऐश के नाम से मशहूर ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड की सुन्दर अभिनेत्री में से एक है. ऐश्वर्या रॉय ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रहने के बाद उसी साल उन्होंने विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता जीती थी। ऐश्वर्या राय ने हिन्दी के अलावा तेलगू, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो में भी काम किया है।

जब मुमताज की शादी की बात सुनकर नाराज हो गए थे Rajesh khanna, पत्नी डिंपल ने कह दी थी ऐसी बात कि..

आपको बता दे की ऐश्वर्या भारतीय सिनेमा की सबसे मँहगी अभिनेत्रियों में से एक है और भारत की सबसे धनी महिलाओं में शामिल हैं। दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या को समर्पित लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में की जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में सबसे मांगी शादी और चर्चित शादी में एक थी ऐश्वर्या और उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की. इनकी शादी इतनी रॉयल थी की शायद ही किसी कपल्स की ऐसी शादी हुई होगी। ऐश्वर्या रॉय शादी के जोड़े में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी.

आपको बता दे की शादी के दौरान ऐश्वर्या ने सोने की बनी साडी पहनी हुई थी. इस दौरान साड़ी में हीरा भी ज्यादा हुआ था. आपको बता दे की साड़ी की कीमत 75 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है. वही ऐश्वर्या ने 22 कैरेट से ज्यादा सोना पहन रखा था.

बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या ही नहीं पूरे घर में सोने से सजावट करा रखी थी. रॉयल परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चन परिवार को हीरो और सोने का बहुत ज्यादा शौक है. जिससे वो ऐश्वर्या के शादी में सजावट के तौर पर पूरी तरह उपयोग कर रहे थे.

Big Boss 14 : बाथरूम सफाई के दौरान Rakhi Sawant के अंदर का जागा ड्रामा क्वीन, फिर राहुल वैद्य के साथ…

इस दिन रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी

Salman Khan जल्द पैदा करने वाले है बच्चे, अक्षय कुमार के शादी के सवाल पर दिया जवाब

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News