राखी बांधने के बाद Sonu Sood के पैर में गिरने लगी महिला, एक्टर ने कहा- ऐसा न करे

राखी बांधने के बाद Sonu Sood के पैर में गिरने लगी महिला, एक्टर ने कहा- ऐसा न करे...नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) की मानवता सोच एवं सामाजिक कार्यो के चलते उनके प्रशंसको की लम्बी लाइन है। वे अपने चाहने वालों से पीछा छुड़कर भागते नही बल्कि सभी से मिलकर उनका दर्द भी पूछते है।;

Update: 2021-05-27 10:27 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) की मानवता सोच एवं सामाजिक कार्यो के चलते उनके प्रशंसको की लम्बी लाइन है। वे अपने चाहने वालों से पीछा छुड़कर भागते नही बल्कि सभी से मिलकर उनका दर्द भी पूछते है।

राखी बांधना चाहती थी महिला

बीते दिन जब सोनू अपने घर से निकले तो एक महिला उनसे मिलने उनके घर पहुची थी। महिला सोनू को राखी बांधना चाहती थी। ऐसे में सोनू सूद ने महिला की बात मानी और राखी बंधवाई। 

राखी बांधने के बाद महिला खुश हो गई और सोनू के पैर छूने लगी। जिस पर सोनू ने महिला को रोका और कहा कि वे ऐसा न करें। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

प्रशंसको ने की तरीफ

सोनू सूद के इस व्यवहार से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस को सोनू का अंदाज तो हमेशा पसंद आता है, लेकिन इस बार जिस तरह से सोनू सूद ने हाथ जोड़ कर महिला को समझाया, उनका यह व्यवहार प्रशंसको को भा गया।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना संक्रमण में लोगो की मदद करके अब परेशान लोगो के मसीहा बन गये है। यही वजह है कि उनके हर एक्शन-रियेक्शन की चर्चा जमकर होती है।

Similar News