वरूण धवन की शादी के बाद सामने आई हल्दी रस्म की तस्वीर, कुछ यूं नजर आए एक्टर
वरूण धवन एवं नताशा दलाल की बीती रात बड़े धूमधाम से शादी हुई। शादी के बाद वरूण एवं नताशा दोनों लोग मीडिया से रूबरू हुए और तस्वीरें खिंचवाई।;
वरूण धवन की शादी के बाद सामने आई हल्दी रस्म की तस्वीर, कुछ यूं नजर आए एक्टर
वरूण धवन एवं नताशा दलाल की बीती रात बड़े धूमधाम से शादी हुई। शादी के बाद वरूण एवं नताशा दोनों लोग मीडिया से रूबरू हुए और तस्वीरें खिंचवाई। तो वहीं अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया एकाउण्ट से हल्दी रस्म की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह पूरे बाॅडी में हल्दी लगाए हुए नजर आए हैं।
तस्वीर में खास बात यह रही कि वरूण आंखों में चश्मा एवं अपनी मसल्स दिखाते हुए नजर आए। एक्टर की इस तस्वीर को ढेर सारे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हल्दी रस्म की तस्वीर में वरूण धवन बड़े ही अट्रेक्टि लग रहे हैं। हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।
रणवीर कपूर ने जब पहली बार ऐश्वर्या को देखा तो टूटने लगे थे तारे, जानिए वजह..
खबरों की माने तो वरूण धवन ने अपनी शादी को लेकर प्राईवेसी का पूरा ध्यान रखा। जब तक उनकी शादी नहीं हुई तो उनकी एक भी तस्वीर सामने नहीं आई। शादी के बाद खुद एक्टर मीडिया से रूबरू हुए और खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से तस्वीरें शेयर की। इस दौरान बाॅलीवुड के ढेर सारे सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी।
वरूण ने कही यह बात
वायरल हो रहे वीडियो में जब वरूण एवं नताशा मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे उसी दौरान पोज को लेकर काफी शोर-शराबा हो रहा था। इसी दौरान वरूण ने मजे लेते हुए कहा कि यार थोड़े धीरे से, शोर मत करो, नताशा डर जाएगी। वरूण की इस बात पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जमकर मजे लिए। बता दें कि 24 जनवरी की रात वरूण धवन एवं नताशा दलाल ने मुम्बई के समीप स्थित अलीबाग के द मेंशन हाउस में 7 फेरे लिए। दौरान उनके फैमिली मेम्बर सहित कई खास लोग मौजूद रहे।