बाॅलीवुड एक्ट्रेस के बाद 20 टीवी सेलेब्स के ड्रग मामले में सामने आए नाम, जल्द एनसीबी कर सकती है पूछताछ, इन्होंने किया खुलासा
बालीवुड सेलेब्स के अलावा अब टीवी के कई सेलेब्स का नाम भी ड्रग्स मामले में जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट की माने तो;
बाॅलीवुड एक्ट्रेस के बाद 20 टीवी सेलेब्स के ड्रग मामले में सामने आए नाम, जल्द एनसीबी कर सकती है पूछताछ, इन्होंने किया खुलासा
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुई जांच अब पूरी तरह से ड्रग्स में आकर अटक गई है। अब हर तरफ सिर्फ और सिर्फ ड्रग्स के ही चर्चे हो रहे हैं। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों द्वारा लगातार इस मामले में नए खुलास कर रहा हैं। ड्रग्स मामले में अभी तक बाॅलीवुड के कई सितारों के नाम जुड़ चुके हैं। जिसमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकूल प्रीत सिंह जैसे कई अन्य लोग शामिल हैं। इन सभी को जांच एजेंसी एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए समन भी जारी किया जा चुका है।
मैनेजर करिश्मा पर दबाव बना रही दीपिका पादुकोण, डर है कही और राज न खुले, अब पत्नी को बचाने रणवीर सिंह ने संभाला मोर्चा
खबर है कि जल्द ही यह सभी स्टार एनसीबी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे। खबरों की माने तो बालीवुड सेलेब्स के अलावा अब टीवी के कई सेलेब्स का नाम भी ड्रग्स मामले में जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। टाइम्स नाउ में छपी एक रिपोर्ट की माने तो ड्रग्स मामले में 20 नए टीवी सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। जिसे लेकर एनसीबी एक लिस्ट तैयार कर रही हैं। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही इन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।
इन्होंने किया खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीवी सेलेब्स के 20 नामों का खुलासा पूर्व में पकड़े गए ड्रग पैलडर्स करमजीत ने किया है। कमरजीत ने एसीबीसी द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वह बालीवुड के अलावा टीवी के कई सितारों को ड्रग सप्लाई करता था। इन सभी से उनके खास लिंक थे।
जब छोटी उम्र सुष्मिता सेन के साथ बोल्ड सीन के दौरान बेकाबू हो गए मिथुन, सुष्मिता ने रोते हुए कहा मेरे साथ जबरजस्ती हुई फिर मचा था एक्टिंग सेट में हड़कंप
इनसे कर चुकी है पूछताछ
खबरों की माने तो एनसीबी द्वारा सुशांत की फ्रेंड टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पाण्डेय एवं उनके ब्वाॅयफ्रेंड से पहले पूछताछ कर चुकी है। टीवी सेलेब्स के 20 नए नाम सामने आने के बाद एनसीबी इनसे दोबारा पूछताछ करेगी। जिसके लिए इन्हें गुरूवार को बुलाया गया है। बता दें कि ड्रग पैलडर्स अनुज केशरवानी एवं राहित से पूछताछ में इन लोगों का नाम सामने आया था। जिसके बाद एनसीबी द्वारा इन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। साथ ही ड्रग्स मामले को लेकर इनके घर में छापामार कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन ड्रग बरामदगी की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी।