शादी के बाद Varun Dhawan ने शेयर कर दी Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani के साथ फोटो, लोग आ गए गुस्से में और कहा...

शादी के बाद Varun Dhwan ने शेयर कर दी Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani के साथ फोटो, लोग आ गए गुस्से में और कहा...बॉलीवुड जगत में

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

शादी के बाद Varun Dhawan ने शेयर कर दी Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani के साथ फोटो, लोग आ गए गुस्से में और कहा…

BOLLYWOOD NEWS: बॉलीवुड जगत में कपल्स का दूसरे एक्टर और एक्ट्रेस के साथ दिखना अब आम सा हो गया है. आपको बता दे की अभी हाल ही में एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने शादी की है. इनकी शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और कई मशहूर बिजनेसमैन शरीक हुए थे. इस बीच वरुण धवन ने एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tigar Shraff) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ अपनी फोटो इंस्टग्राम में शेयर कर दी जिसके बाद हड़कंप मच गया.

Anushka Sharma के बाद अब Deepika Padukone दे सकती है Good News ? प्रेग्नेंसी को लेकर…

जानकारी के मुताबिक वरुण और नताशा ने हाल ही में फेरे लिए थे. वही दोनों को हनीमून मनाने के लिए जाना था लेकिन वरुण के बिजी होने के कारण हनीमून को कैंसिल करना पड़ा था. वही वरुण अपनी और नताशा से जुडी फोटो और वीडियो को फैंस के बीच वायरल करते रहते है. अभी हाल ही में दिशा पटानी के साथ वरुण ने फोटो शेयर कर दी जिसके बाद फैंस ने उन्हें याद दिलाया की अभी आपकी शादी हुई है और नताशा को छोड़ आप दिशा के साथ क्या कर रहे हो.

फैंस यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की अगर दिशा के बॉयफ्रेंड टाइगर को पता चलेगा तो वरुण की खैर नहीं है. जानकारी के मुताबिक दिशा पटानी और वरुण धवन फोटो में एक दूसरे को पकडे हुए नजर आ रहे है. जिसको देखने के बाद फैंस ने वरुण की खबर लेनी शुरू कर दी. फैंस लगातार वरुण और दिशा को निशाना बनाते हुए कह रहे है की दूर ही रहो ज्यादा अच्छा है.

आपको बता दे की वरुण धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम में दिशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा की ये घडी के ऐड का प्रचार है. इस दौरान दिशा ने अपने हथेली में घडी भी पहन रखी है. रिसेंटली घडी का ऐड करते हुए वरुण ने जानकारी दी की वो अभी अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ हनीमून मनाने नहीं जा रहे है क्युकी वो फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग में व्यस्त है.

जब Hrithik Roshan ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और रोते हुए कहा था की सभी लोग मेरे ही पीछे….

कभी इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़क गए थे शशी कपूर, दौड़े थे बेल्ट लेकर मारने, फिर..

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News