शादी के बाद करीना कपूर ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा की मै किसी भी एक्टर को Kiss नहीं करुँगी...
शादी के बाद करीना कपूर ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा की मै किसी भी एक्टर को Kiss नहीं करुँगी...मुंबई। बॉलीवुड में करीना कपूर खान की;
शादी के बाद करीना कपूर ने कर दिया बड़ा खुलासा, कहा की मै किसी भी एक्टर को Kiss नहीं करुँगी…
मुंबई। बॉलीवुड में करीना कपूर खान की एक अलग इमेज है. करीना कपूर खान किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं है. न ही इन्हे किसी भी एक्टर के आगे रोल माँगने के लिए हाँथ पसारना पड़ता है. फिल्मों में कैसी भी सीन को करीना उस सीन को बहुत ही सरलता से करती है. लेकिन सैफ अली खान से शादी के बाद उन्होंने खुलेआम ऐलान कर दिया की न ही फिल्मो में वो बोल्ड सीन करेंगी और न ही Kiss सीन करेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर ने फिल्मों में किसिंग सीन करने से क्यों मना किया इस बात का पता नहीं चल पाया है. वही बॉलीवुड के गुप्त सूत्रों से ये भी खबर मिल रही है की किसिंग सीन करने से मना करने का कारण उनके पति सैफ अली खान है. क्युकी सैफ को नहीं पसंद की उनकी पत्नी किसी को किश करे और बोल्ड सीन दे.
वरूण धवन की शादी के बाद सामने आई हल्दी रस्म की तस्वीर, कुछ यूं नजर आए एक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'सत्याग्रह' में डायरेक्टर चाहते थे की करीना कपूर एक्टर अजय देवगन के साथ एक किस सीन दे. लेकिन इस सीन के लिए करीना कपूर तैयार नहीं हुई और साफ़ मना करते हुए कहा की अब मै गलत सीने नहीं दूंगी। इस बीच खबर ये भी आ रही थी की सैफ के साथ उनकी सास शर्मिला ने भी बोल्ड सीन देने को मना किया था. जिसके कारण करीना अपनी सास और पति दोनों का दिल नहीं दुखाना चाहती थी.
करीना कपूर खान की पटौदी खानदान में शादी होने के बाद करीना कपूर के जिंदगी में बहुत ज्यादा बदलाव आया है. करीना ने शादी के बाद खुद को बदल दिया है. वही करीना कपूर हाल ही में दूसरे बच्चे की माँ बनने जा रही है. इस दौरान करीना ने सोशल मीडिया में अपने दूसरे बच्चे के आने की ख़ुशी जाहिर की है.
रणवीर सिंह एवं दीपिका से पहले बाजीराव मस्तानी ऐश्वर्या को हुई थी ऑफर, लेकिन सलमान का नाम सुनते ही…