आखिर कहां गईं मेरा नाम जोकर तथा राजकपूर की रूस की वह अदाकारा, जिन्होने छोटे से रोल में बनाई थी बड़ी जगह
मेरा नाम जोकर में एक रशिया की कलाकार ने छोटा सा रोल अदा कर सभी का दिल जीत लिया था। आज भी लोग उस कलाकार को याद कर उसके;
आखिर कहां गईं मेरा नाम जोकर तथा राजकपूर की रूस की वह अदाकारा, जिन्होने छोटे से रोल में बनाई थी बड़ी जगह
फिल्म मेरा नाम जोकर में एक रशिया की कलाकार ने छोटा सा रोल अदा कर सभी का दिल जीत लिया था। आज भी लोग उस कलाकार को याद कर उसके बारे में जानना चाहते हैं। आखिर फिल्म मेरा नाम जोकर 90 के दशक की वह फिल्म थी जिसके गाने आज भी लोग सहज ही गुनगुनाते हैं। हम बात कर रहे हैं मेरा नाम जोकर में रूश की एक कलाकर जिनका नाम है सेनिया रेबिकिना। इन्होेने एक छोटे से रोल करने के बाद वापस हिन्दी फिल्म मे नही दिखी।
बताया जाता है कि वह इस समय रशिया में हैं और उनकी उम्र 75 वर्ष है। एक इंटरव्यू में सेनिया रेबिकिना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहती है कि आज से 50 वर्ष पहले राजकपूर अपने दौर के स्टार थे। उनके साथ फिल्म में काम करना कोई साधार बात नही थी।
शाहिद और मीरा ने उम्र में अंतर की परवाह किये बगैर रचाई थी शादी, प्यार में भूल गये थे कि है 14 वर्ष का…..
कम ही लोगों को जगह मिला करती थी। सेनिया रेबिकिना बताती है कि राजकपूर परिवार से उनका रिस्ता काफी नजदीक था। वह सभी से बहुत ही सहज भाव से मिलते थे लेकिन सेड पर काम शुरू होते ही बहुत कड़क बन जाते थे। उनका यह बदला हुआ रूप बहुत भाता था।
Anil Kapoor और Madhuri Dixit एक दूसरे से करने लगे थे प्यार, इसी बीच अनिल की पत्नी को लग गई भनक, पहुंच गई सेट पर फिर…
सेनिया रेबिकिना मेरा नाम जोकर फिल्म में काम के बारे में बताती है कि उन्हे रोल भले ही छोटा मिला था लेकिन वह उनके जीवन का महत्वपूर्ण रोल में से एक था। उनका कहना है कि वह बैले डांसर थी आज भी वह बैले डांस करती है। सर्कस में उन्हे डांस का रोल करना था।