मिर्ज़ापुर-2 में मुन्ना भैया की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में दिखती है बेहद हॉट, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे...
मिर्ज़ापुर-2 में मुन्ना भैया की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में दिखती है बेहद हॉट, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे...;
मिर्ज़ापुर-2 में मुन्ना भैया की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में दिखती है बेहद हॉट, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे…
मुंबई: मिर्ज़ापुर वेब सीरीज ने लोगो के बीच ऐसी दहशत बनाई की. लोगो ने मिर्ज़ापुर-2 की मांग कर डाली। फैंस के लगातार मांग से खुश होकर आखिरकार 23 अक्टूबर को मिर्ज़ापुर-2 को रिलीज कर दिया गया. मिर्ज़ापुर-2 ने किसी का दिल जीता तो कोई मायूस भी नज़र आया. इस बीच अगर किसी नए एक्टर ने लोगो का दिल जीता तो वो है मुन्ना की पत्नी 'माधुरी यादव'.
माधुरी यादव का रियल नाम ईशा त्रिपाठी है. ईशा के किरदार को यूपी की मुख्यमंत्री और मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में बेहद पसंद किया जा रहा है.
ईशा तलवार मिर्ज़ापुर-2 वेब सीरीज में भले ही साडी लपेटे नज़र आ रह है. असल में वो बहुत ज्यादा हॉट और सुन्दर है. ईशा तलवार के पिता फिल्मो में डायरेक्टर भी रह चुके है.
अक्षय कुमार ने रवीना टंडन ही नहीं और दो लड़कियों से कर रखी थी सगाई, जब रवीना को भनक लगी तो…
ईशा तलवार के 672 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है. फिल्म में आने से पहले ईशा तलवार ने 40 से ज्यादा अधिक विज्ञापनों में काम किया है. मिर्ज़ापुर-2 सीरीज में काम करने के बाद लाजमी है की ईशा की पॉपुलर्टी और तेजी से बढ़ेगी।