एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस तरह रखती है अपने त्वचा एवं बालों का ख्याल, इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनीखूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरती के दुनियाभर में फैंस हैं।;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस तरह रखती है अपने त्वचा एवं बालों का ख्याल, इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनीखूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरती के दुनियाभर में फैंस हैं। तमन्ना दिखती जितनी खूबसूरत है उनकी एक्टिंग भी उतनी ही दमदार है। उनके फैंस उनके दमकते बाल एवं गोरी त्वचा का राज जानना चाहते हैं। तमन्ना कई बार अपनी खूबसूरती एवं शाईनिंग मारते बालों का राज शेयर कर चुकी हैं। तमन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह बालों एवं त्वचा का खास ख्याल घरेलू नुस्खों से करती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर तमन्ना किन घरेलू नुस्खों का उपयोग करके सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। 

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने कहा: बीवी हाॅट व खूबसूरत हो तो इस बात का नहीं रहता अफसोस!

प्याज का रस

प्याज का रस बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद हैं। प्याज के रस का प्रयोग तमन्ना के अलावा बालीवुड में कई यंग स्टार करती हैं। बीते दिनों बालों की देखभाल के लिए सारा अली खान ने भी प्याज के रस का उपयोग करना बताया था। तो वहीं तमन्ना भी बालों के देखभाल के लिए प्याज का उपयोग करती हैं। तमन्ना ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि वह अपने बालों पर प्याज के रस का उपयोग करती हैं। इससे उनके बाल मजबूत होते हैं। गिरने और कमजोर होने से बचते हैं। प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है, जो कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता हैं। इसकी वजह से स्किन हेल्दी और बालों को ग्रोथ में मदद मिलती है।

नशे में बर्बाद किया Ameesha Patel ने अपना कैरियर, नशा इतना भयंकर की कपडे तक उतार देती थी…

दही से फेशियल

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने त्वचा की सही देखभाल के लिए दही का उपयोग करती हैं। दही में मौजूद जिंक की मात्रा त्वचा में एक्स्ट्रा आॅयल प्रोडक्शन को रोककर नेचुरल एज बूस्टर का काम करती है। तो वहीं स्किन को चमकदार बनाने के लिए तमन्ना ढेर सारा पानी सबसे उपयोगी हैं। तमन्ना दिनभर में खूब सारा पानी पीने का पूरा ख्याल रखती हैं।

जब Shahid की गर्लफ्रेंड Priyanka Chopra ने की थी बेवफाई, शाहिद ने लगाए आरोप कहा-धोखा देना कोई प्रियंका…

जानिए सैफ अली खान ने ऐसा क्यों कहा था कि, ‘शादी उसी से करो जिसके साथ आप अपनी लाइफ एंज्‍वॉय कर सको।’

BigBoss फैंस के लिए खुशखबरी, सितम्बर माह की इस डेट को शुरू हो रहा शो, सलमान ने ली इतनी फीस

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitter
WhatsApp
TelegramGoogle NewsInstagram
 

Similar News