एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने न्यू ईयर पर दी फैंस को सलाह, लिखा- किसी का पीछा मत करों…

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए दिन अपनी तस्वीरें एवं वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने न्यू ईयर पर दी फैंस को सलाह, लिखा- किसी का पीछा मत करों…

मुम्बई। एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए दिन अपनी तस्वीरें एवं वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में प्रिया प्रकाश ने अपनी ब्लैक आउटफिट की एक तस्वीर की हैं।

इस तस्वीर में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में प्रिया प्रकाश ने लिखा कि इस साल किसी का पीछा मत करो। किसी के पास रहने की भीख मत मांगों, खुद की कीमत पहचानों और वो जगह बनाओ जो मायने रखते हैं।

न्यू ईयर का जश्न मनाकर मादीव्स से वापस लौटे टाइगर श्राफ एवं दिशा पटानी, तस्वीरें हुई वायरल

उन चीजों को अपनाओ जो कभी बदल नहीं सकती है। उसे जाने दो जो आपका नहीं है। खुद से प्यार करो। प्रिया प्रकाश का यह पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। उनकी इस पोस्ट पर ढेर सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि प्रिया प्रकाश उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। उस वीडियो ने प्रिया प्रकाश को देशभर में एक अलग पहचान दिलाई।

डायरेक्टर ने सलमान खान को कहा जबरन Kiss करो, फिर सलमान ने जो किया वो कर देगा हैरान..

प्रिया प्रकाश का यह वीडियो आज भी सोशल मीडिया में वायरल होता रहता हैं। प्रियका प्रकाश के इन दिनों सोशल मीडिया में तकरीबन 70 लाख फालोवर हैं। उनकी हर तस्वीर पर वह जमकर रिएक्शन देते हैं। प्रिया प्रकाश के इसी तस्वीर में लगभग दो लाख से ज्यादा लाइक आए हैं। इन सबके अलावा प्रिया प्रकाश सिंगिंग के भी वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करती रहती हैं।

न्यू ईयर पर मलाइका अरोरा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की तस्वीर, तो फैंने किया ट्रोल, लिखा-मां एवं बेटा

परवीन बाॅबी अपने बेडरूम में हरकत देख सख्ते में आ गए थे डैनी, की थी महेश भट्ट की शिकायत

Similar News