एक्ट्रेस Mamta Kulkarni ने Akshay Kumar के साथ तोड़ी थी कामुक सीन की हदे, ड्रग रैकेट और अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ बन गई 'गॉडमदर', अब बन रही बायोपिक

एक्ट्रेस Mamta Kulkarni ने Akshay Kumar के साथ तोड़ी थी कामुक सीन की हदे, ड्रग रैकेट और अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ बन गई 'गॉडमदर', अब बन रही;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

एक्ट्रेस Mamta Kulkarni ने Akshay Kumar के साथ तोड़ी थी कामुक सीन की हदे, ड्रग रैकेट और अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ बन गई 'गॉडमदर', अब बन रही बायोपिक

नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं एक्ट्रेस Mamta Kulkarni का जन्म 20 अप्रैल को हुआ था. वे फिल्मों में अपनी ग्लैमरस और बोल्ड इमेज के कारण चर्चा में रहती थीं.  ममता ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. 1993 में फिल्म तिरंगा से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म हिट हुई और उन्हें भी पहचान मिली.

सलमान संग फार्महाउस पर धान की रोपाई कर रही यूलिया वंतूर, तस्वीरे आई सामने

1993 में ही ममता ने एक मैगेजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था. उनके इस फोटोशूट के कारण कई प्रोटेस्ट हुए और केस भी दर्ज किया गया था. फिल्मों में भी उन्हें बोल्ड और ग्लैमरस सीन्स के ऑफर मिलने लगे. आमिर खान के साथ अंदाज और अक्षय कुमार की सबसे बड़ा ख‍िलाड़ी में उन्होंने बोल्ड सीन्स दिए हैं.
बता दें ममता टॉपलेस सीन के अलावा ड्रग रैकेट कंट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं. 2016 में थाणे पुलिस ने उनपर ड्रग सप्लाई का आरोप लगाया था.  इस पूर्व अभिनेत्री के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं. 
एक बॉलीवुड स्टार से लेकर कथित अंडरवल्र्ड लिंक के जरिए 'गॉडमदर' बनने तक ममता कुलकर्णी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इस फिल्म को बनाने को लेकर निखिल सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक आधिकारिक घोषणा करेंगे."

Bollywood दुनिया का काला सच, जब शूटिंग के दौरान साजिद ने बिपाशा से रात को मिलने और सम्बन्ध बनाने के लिए कहा फिर मचा था हड़कंप

हालांकि, एक कथित ड्रग रैकेट के सिलसिले में कुछ साल पहले उसका नाम फिर से सामने आया था. सूत्र ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा."
ममता ने आख‍िरी बार 2002 में फिल्म कभी तुम कभी हम में काम किया था. इसके बाद वे हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आईं. हां, 2003 में उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म में जरूर काम किया. 2013 में ममता ने विक्रम गोस्वामी से शादी कर ली. [signoff]  

Similar News