Twitter पर बिफरी Actress Kangna Ranaut, कहा-टिकटाॅक की तरह तुम भी हो जाओगे बैन

Twitter द्वारा कंगना रनौत के कई ट्वीट डिलीट किए जाने के एक्ट्रेस माइक्रो ब्लागिंग साइट पर जमकर बिफरी। उन्होंने कहा कि टिकटाॅक की तरह तुम्हे भी;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

Twitter पर बिफरी Actress Kangna Ranaut, कहा-टिकटाॅक की तरह तुम भी हो जाओगे बैन
Twitter
द्वारा कंगना रनौत के कई ट्वीट डिलीट किए जाने के एक्ट्रेस माइक्रो ब्लागिंग साइट पर जमकर बिफरी। उन्होंने कहा कि टिकटाॅक की तरह तुम्हे भी भारत में बैन कर दिया जाएगा।

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। जहां वह आए दिन सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखती रहती हैं। वह इस साल ट्वीट पर जमकर पोस्ट किए हैं। कंगना के इन्हीं पोस्टों को हाल ही में ट्वीटर (Twitter) ने डिलीट कर दिया। साथ ही कंगना को ट्वीटर द्वारा यह भी हिदायत दी है कि अगर उनका यही क्रम जारी रहा तो उनका एकाउंट ब्लाॅक भी किया जा सकता हैं। जैसे ही एक्ट्रेस को ट्वीटर के इस एक्शन की जानकारी हुई तो वह जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने ट्वीटर को चीन की कठपुतली कहा। साथ ही कहा कि जिस तरह से टिकटाॅक को भारत में बैन कर दिया गया है इसी तरह तुम्हे भी भारत में बैन कर दिया जाएगा।

इस वजह से हुई कार्रवाई

खबरों की माने तो शिरोमणि अकालीदल के पूर्व नेता मंजीत सिंह ने ट्वीटर को एक कानूनी नोटिस भेजकर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangna Ranaut) के एकाउंट को बंद करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना का पोस्ट गलत होती हैं। जिसे किसान एवं सिम समुदाय से जुड़े लोगों के बीच गलत मैसेज जाता है। आगे उन्होंने लिखा कि कंगना का ट्वीट किसानों एवं सिख समुदाय के लोगों का अपमान करने के लिए कर रही हैं। ऐसे में अगर जल्द उनके एकाउंट पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो ट्वीटर पर भी मानहानि का केस किया जाएगा और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

इस वजह से डिलीट हुए पोस्ट

बीते मंगलवार को विदेशी मूल की पाॅप स्टार रिहाना ने किसान आन्दोलन के सपोर्ट् में एक ट्वीट किया। जिस पर कंगना ने पाॅप स्टार के ट्वीट पर अपना कमेंट किया और उन्हें भला-बुरा कहते हुए किसानों को आतंकवादी कहा। जिसके बाद गुरूवार को कंगना के कई ट्वीट कंपनी द्वारा यह कहते हुए डिलीट किए गए कि उनका कंटेंट हेट स्पीच पाॅलिसी से जुड़े नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

Aishwarya Rai ने अपनी शादी में पहनी थी सोने की साड़ी, कीमत सुन रह जाएंगे दंग…

इस महीने बनेगी करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां, डाइट में ले रही यह पौष्टिक चीज

जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!

Similar News