एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किया खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे' और फिर....
एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने किया खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे' और फिर.... एक्ट्रेस कंगना रनौत ने;
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने किया खुलासा! 'जब मैं नाबालिग थी तो मेरे मेंटर ड्रिंक में कुछ मिला देते थे' और फिर....
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नेपोटिज्म से लेकर घरेलू हिंसा तक, कई बार कई तरह के आरोप लगाए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं. जब से सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ है,
एक्ट्रेस ने लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और परिवारवाद के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वहीं अब सुशांत के मामले में ड्रग्स वाली बात सामने आते ही कंगना रनौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री के भद्दे चेहरे को बेनकाब किया है. कंगना ने ट्वीट करके यह खुलासा किया है कि उन्हें भी ड्रग्स दिया गया. कंगना ने बताया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
कई सितारे होंगे जेल में
सुशांत के मामले में ड्रग एंगल सामने आया है, वहीं अब कंगना रनौत ने भी अपने जीवन से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस दंग रह गए हैं. इस खुलासे के साथ ही कंगना ने बॉलीवुड के एक खास ग्रुप पर भी निशाना साधा है. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे.
I was still a minor my mentor turned tormentor used to spike my drinks and sedate me to prevent me from going to cops, when I became successful and got entry in to the most famous film parties I was exposed to the most shocking and sinister world and drugs,debauchery and mafia.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam)
कंगना को दिया था ड्रग्स
इस मामले में ट्वीट करते हुए, उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, 'जब मैं नाबालिग थी. तब मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं. जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी. तब मेरा ड्रग्स, अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ.'
Most popular drug in the film industry is cocaine, it is used in almost all house parties it’s very expensive but in the beginning when you go to the houses of high and mighty it’s given free, MDMA crystals are mixed in water and at times passed on to you without your knowledge.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam)
पीएम से की गुजारिश
कंगना यहीं नहीं रुकीं, इसके आगे उन्होंने लिखा, 'अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे. अगर ब्लड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे. उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए।
सुरक्षा की मांग कर रहीं
उन्होंने आगे कहा है, 'मैं नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं. लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है. मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है. यह साफ है कि सुशांत कुछ रहस्यों को जानता था जिसके कारण उसे मार दिया गया.'
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को महेश भट्ट ने पढ़ाया था सच्चे प्यार का पाठ, जिसे सुन रिया उन्हें गले लगा लेती,वीडियो हुआ वायरल….
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram