एक्ट्रेस जूही चावला पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना
एक्ट्रेस जूही चावला पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना। ..नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया।;
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में 5जी तकनीक को लेकर दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने उनकी याचिका को ख़ारिज कर दिया।
कोर्ट ने याचिका को बिना ठोस कारणों के लगाई गई याचिका बताया और कहा कि जूही चावला ने 5जी तकनीक वाली याचिका बेवजह लगाई, जबकि कोर्ट आने से पहले वे इसको लेकर सरकार को लिख सकती थीं।
जूही चावला की याचिका को खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल किया है।
कोर्ट ने इस वजह से याचिकाकर्ताओं पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस याचिका को सिर्फ पब्लिकसिटी के लिए दायर किया गया था।