नवाजुद्दीन के साथ इंटीमेट सीन करने से इंकार चुकी एक्ट्रेस चित्रांगदा ने अक्षय को दिया था चैलेंज, बोली सही जवाब देने पर उतारूंगी कपड़े

नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग इस तरह के सीन करने से इंकार कर दिया था। लेकिन इसके उलट उन्होंने अक्षय कुमार के साथ इंटीमेट सीन न सही पर कपड़े उतारने;

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

नवाजुद्दीन के साथ इंटीमेट सीन करने से इंकार चुकी एक्ट्रेस चित्रांगदा ने अक्षय को दिया था चैलेंज, बोली सही जवाब देने पर उतारूंगी कपड़े

बालीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अब तक कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने बालीवुड में डेब्यु साल 2005 में फिल्म ‘हजारों ख्वाइशें ऐसी‘ से किया था। खबरों की माने तो चित्रांगदा बालीवुड में इंटीमेट सीन देने से बचती हैं। वह एक फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग इस तरह के सीन करने से इंकार कर दिया था। लेकिन इसके उलट उन्होंने अक्षय कुमार के साथ इंटीमेट सीन न सही पर कपड़े उतारने जैसे सीन जरूर कर चुकी हैं। 

फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप का दाबा, कंगना सूट से जाने से पहले करती थी यह काम

खबरों की माने तो चित्रांगदा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘देसी ब्वाॅयज‘ में काम किया था। इस फिल्म में एक ऐसा सीन था जिसके चलते चित्रांगदा काफी लोकप्रिय हो गई थी। फिल्म में अक्षय कुमार सोफे में बैठकर कुछ पढ़ते हुए नजर आते हैं। तभी वह आती है और अक्षय को एक चैलेंज देती हैं। वह कहती है कि तुम मेरे जितने सवालों के सही जवाब दोंगे उतने ही मैं कपड़े उतारती जाउंगी। बस फिर क्या था अक्षय से वह सवाल पूछती गई और अक्षय उनके सभी सवालों के जवाब देते गए।

करण जौहर की 2019 की पार्टी में नशीली दवाओं के उपयोग के दावों पर शेखर सुमन: ‘तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?’

 इस सीन को लेकर चित्रांगदा खूब सुर्खियों में रही। चित्रांदगा का यह वीडियो सोशल मीडिया में आज भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अब तक कई मिलियन व्यूज आ चुके हैं। बताते चले कि अक्षय कुमार संग की गई चित्रांगदा की यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी। हालांकि चित्रांगदा बालीवुड में कुछ फिल्में करने के बाद इस समय लाइम लाइट से दूर हैं। खबरों की माने तो वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से तलाक ले चुकी हैं। फिलहाल वह मुम्बई में ही रह रही हैं। कभी-कभार वह रियालिटी शोज को जज करती जरूर नजर आ जाती हैं।

महेश भट्ट के साथ संबंध बनाना चाहती थी यह एक्ट्रेस, मना करने पर बिना कपड़ों के...

प्रेम चोपड़ा को फिल्मों में पिटता देख रोने लगती थी बेटियां, कहती थी आप हमेशा हिरोइनों के साथ बुरा व्यवहार क्यों करते हो!

Similar News