एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, हाॅस्पिटल से वायरल हुई तस्वीर

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Actress Aneeta Hansnadani) ने बेटे को जन्म दिया हैं। बीते मंगलवार को यह जानकारी उनके पति रोहित;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे को दिया जन्म, हाॅस्पिटल से वायरल हुई तस्वीर

टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Actress Aneeta Hansnadani) ने बेटे को जन्म दिया हैं। बीते मंगलवार को यह जानकारी उनके पति रोहित रेड्डी ने सार्वजनिक की। अब हाल ही में पति के साथ अनीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरें हाॅस्पिटल की हैं।

जिसमें दोनों लोग बेहद ही हैप्पी नजर आ रहे हैं। अनीता के मां बनने पर टीवी जगत के साथ ही बाॅलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विजेता निया शर्मा सहित द कपिल शर्मा शो की काॅमेडियन भारती सिंह ने उनकी तस्वीर शेयर करके उन्हें बधाई दी है।

Sara Ali khan जब प्रपोज डे का नाम सुन हुई हैरान, फिर ऐसे दिया रिएक्शन
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे है कि अनीता अपने बेटे को नाम क्या रखेगी। वैसे आपको बता दें कि बीते दिनों अनीता ने इस बारे चर्चा की थी। खबरों की माने तो अनीता ने कहा था कि अगर उन्हें बेटा होता है तो वह उसका नाम रवि रखेगी। अनीता (Actress Aneeta Hansnadani) के इस बात से यह माना जा रहा है कि वह अपने बेटे का नाम रवि रख सकती हैं। वह बताती है कि यह रोहित के पिता का नाम था।

जब प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी उसी दौरान रोहित के पिता बीमार हुए थे और उन्हें हाॅस्पिटल भर्ती कराया गया था। कुछ दिन चले इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। ऐसे में अगर हमें बेटा होता है तो उसका नाम रवि रखेंगे। क्योंकि यह नाम रोहित पिता का था। रोहित अपने पिता के काफी करीब थे।

लिहाजा रोहित का मानना है कि उनके पिता बच्चे के रूप में दोबारा उनके पास आ रहे हैं। अनीता (Actress Aneeta Hansnadani) बताती है कि इस दौरान नागिन 4 की पूरी टीम ने मेरा अच्छा सपोर्ट किया हैं। तो वहीं खबरों की माने तो एकता कपूर भी डिलेवरी के दौरान हाॅस्पिटल में मौजूद रही।

63 वर्ष की हुई Amrita Singh, दिलचस्प रही उनकी प्रेम कहानी…

Rekha के साथ विनोद मेहरा के रिश्ते पर बोली बेटी सोनिया, कहा मेरी मां ने कभी…

जब स्टाडम को उठाने RaJesh Khanna ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिया था इंटीमेट सीन, फिर जमकर मचा था बवाल

Similar News