एक्टर Saif Ali Khan है रियासत के 10 वें नवाब, मध्यप्रदेश के Bhopal सहित अन्य राज्यों में है अरबो की प्रॉपर्टी...: Bollywood News
एक्टर Saif Ali Khan है रियासत के 10 वें नवाब, मध्यप्रदेश के Bhopal सहित अन्य राज्यों में है अरबो की प्रॉपर्टी...: Bollywood News;
एक्टर Saif Ali Khan है रियासत के 10 वें नवाब, मध्यप्रदेश के Bhopal सहित अन्य राज्यों में है अरबो की प्रॉपर्टी…: Bollywood News
Bollywood News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पटौदी खानदान के 10वें नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के खानदान के पास लगभग 2700 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. आपको बता दे की पटौदी खानदान का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है.
सैफ अली खान के पिता और क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पटौदी खानदान के 9वे वारिस मंसूर अली उर्फ टाइगर की मौत सन 2011 में हो गई थी. जानकारी के मुताबिक मंसूर अली की मौत फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से हो गई थी. सैफ अली खान के पुरखो की बात करे तो ये सन् 1408 में अफगानिस्तान से भारत आये थे. इसके बाद धीरे-धीरे इन्होने भारत में अपने कदम जमाएं।
Ek Villan Returns film Release Date : इस डेट को रिलीज हुई जाॅन अब्राहम स्टारर फिल्म एक था विलेन रिर्टन, जानिए स्टार कास्ट
आपको बता दे की इन्होने नवाब के प्रति सच्ची जिम्मेदारी निभाई जिसके बाद इन्हे दिल्ली और राजस्थान की जमीने उपहार में मिली थी. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली को पटौदी खानदान मतलब पटौदी पैलेस में ही दफनाया गया है. और रोज उनके कब्रगाह में अगरबत्ती दी जाती है.
सैफ अली खान के पीढ़ियों को कुछ करने की जरूरत नहीं है. इन्हे पुरखो से इतनी जमीने मिल गई है की पीढ़िया आराम से जिंदगी बिता सकती है. अनुमान के अनुसार सैफ अली खान के पास लगभग 750 करोड़ की प्रॉपर्टी है जो उनके नाम पर ही दर्ज है. भोपाल की प्रॉप्रटी की बात करे तो अरबो की प्रापर्टी विवादों में है.
सूत्रों के मुताबिक सैफ अली खान के पिता मंसूर अली ने सैफ अली खान के साथ उनकी बेटी सबा और सोहा को भी सम्पति में बराबर का दर्जा दिया है. इस बीच सैफ ने कभी भी अपनी प्रापॅर्टी में अपनी बहनो का नाम नहीं लिया है. इस बीच ये भी कहा जाता है की 2700 करोड़ से ज्यादा की प्रॉप्रटी मंसूर अली की पत्नी और सैफ की माँ शर्मीला टैगोर के नाम है. जाहिर है की वो अपनी प्रॉपर्टी में सैफ के साथ उनकी बहनो को भी हक़ देंगी।
आपको बता दे की कई सालो से पटौदी खानदान विवादों में फंसी अपनी सभी प्रापॅर्टी को सुलझाने में लगा है. इस बीच सैफ अली खान ने ये भी कहा था की हमारी जहा भी प्रापॅर्टी है वो हम लेंगे। वही इस प्रापॅर्टी की देखरेख सैफ की माँ शर्मीला टैगोर कर रही है.