एक्टर रणवीर सिंह हुए हादसे का शिकार, बाइक वाले ने मारी कार को टक्कर फिर रणवीर उतरकर बाइक वाले को...

एक्टर रणवीर सिंह हुए हादसे का शिकार, बाइक वाले ने मारी कार को टक्कर फिर रणवीर उतरकर बाइक वाले को...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह एक छो

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

एक्टर रणवीर सिंह हुए हादसे का शिकार, बाइक वाले ने मारी कार को टक्कर फिर रणवीर उतरकर बाइक वाले को…

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह एक छोटे से हादसे का शिकार हो गए. बहरहाल रणवीर कोई नुक्सान नहीं पंहुचा। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक ने रणवीर की मर्सडीज SUV पर टक्कर मार दी.

ये है मामला

डबिंग का काम निपटा कर लौट रहे  रणवीर उस वक़्त हादसे का शिकार हो गए जब वो मर्सडीज SUV से निकल रहे थे. तभी बाइक सवार उनकी गाडी से आ भिड़ा। बाइक सवार रणवीर के गाडी के पीछे से आ रहा था.

 

यह भी पढ़े: Moto G40 Fusion की बिक्री भारत में शुरू, देखे स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स

रणवीर की कार बाइक से भिड़ने पर रणवीर गाड़ी से उतरकर जाते हैं और कितना डैमेज हुआ है ये चेक करते हैं. ज्यादा नुकसान नहीं हुआ इस बात की तसल्ली करने के बाद रणवीर वापस जाकर गाड़ी में बैठ जाते हैं और बाइक वाले को जाने को कहा.

रोड में चल रहे इस मामले को एक फोटोग्राफर अपने कैमरे में सूट कर रहा था और उसके बाद उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर की दुर्घटना का ये वीडियो शेयर किया है जिसे खूब वायरल किया जा रहा है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News