Abhishek took Aishwarya on a date : जब अभिषेक ले गए थे ऐश्वर्या को डेट पर, तब हवा और खाने में भर गई रेत
Abhishek took Aishwarya on a date : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक है. बॉलीवुड में इन्हे हिट जोड़े का नाम दिया जाता है.;
Abhishek took Aishwarya on a date : अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक है. बॉलीवुड में इन्हे हिट जोड़े का नाम दिया जाता है. ऐश्वर्या की खूबसूरती देख सभी एक्ट्रेस उनकी कॉपी करने में तनिक भी परहेज नहीं करती है. आज हम आपको बताने जा रहे है जब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या रॉय को पहली बार डेट में ले गये थे तो उन्हें किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.
सेट पर हुआ प्यार का अहसास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की ये मशहूर जोड़ी ने अचानक शादी करने का फैसला लिया था. ऐसे में किसी को कोई खबर नहीं थी की विश्व की सबसे सुन्दर महिला अभिषेक बच्चन से शादी करेगी. खुद अभिषेक बच्चन ने कई बार कहा है की ऐश्वर्या रॉय बच्चन उनकी किस्मत में कैसे आ गई वो खुद नहीं समझ पाए. बता दे की फिल्म 'गुरु' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और सेट पर ही दोनों को अपने प्यार का अहसास हुआ. आनन्-फानन में अभिषेक ने बिन देर किये सेट पर ही ऐश्वर्या (Aishwarya And Abhishek) को प्रपोज कर डाला.
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने किया खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने खुलासा करते हुए बताया की जब पहली बार उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ डेट किया तो पहले ही दिन उनका ख़राब चला गया. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बताया की पहली डेट उन्होंने मालदीप में की थी. अभिषेक ने बताया की ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को खुश करने के लिए उन्होंने मालदीप के समुद्र तल के बीच में मोमबत्ती और खाना रखा था इस बीच हवा के एक झोखे ने सारा रोमांटिक मूड ख़राब कर दिया. मोमबत्ती बुझने के साथ-साथ खाने में धुल की पर्ते पड़ गई जिससे उनकी पहली डेट ख़राब चली गई.
लम्बे समय से दोस्त
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने बताया की वो और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) पहले से अच्छे दोस्त थे. उन्हें ये नहीं पता था की एक दिन वो कपल्स बनेगे. अभिषेक ने बताया की हम पहले भी कई बार मिल चुके थे. लेकिन प्यार की फीलिंग हमने गुरु फिल्म में ही समझ आई. अभिषेक ने बताया की हमने कई साल एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2007 में दोनों ने पारिवारिक रजामंदी से शादी कर ली.