Abhishek Bachchan Birthday Special: जब Aishwarya Rai Bachchan को Abhishek ने नकली अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग...
Abhishek Bachchan Birthday Special: जब Aishwarya Rai Bachchan को Abhishek ने नकली अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग...;
Abhishek Bachchan Birthday Special: जब Aishwarya Rai Bachchan को Abhishek ने नकली अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था, खबर पढ़ रह जाएंगे दंग…
Abhishek Bachchan Birthday Special : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 5 फरवरी को 45 साल के हो जायेंगे। अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी (२०००) से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप गई थी लेकिन अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपना नाम जरूर दर्ज करा लिया। अभिषेक बच्चन के जन्म दिन के इस मौके पर हम आपको उनकी पत्नी ऐश्वर्या रॉय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से जुड़ा किस्सा सुनाने जा रहे है.
किसान आंदोलन: Rihana, Greta Thunberg, Mia Khalifa के बाद Sunny Leone का नाम आया Trend में…
एक इंटरव्यू के दौरान अपने निजी जिंदगी के किस्से को मीडिया के सामने पेश करते हुए अभिषेक ने बताया की उनकी जिंदगी में ऐश्वर्या का आना इतना आसान नहीं था. अभिषेक ने कहा की मुझे याद है हम दोनों फिल्म 'गुरु' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान मैंने ऐश्वर्या को बालकनी में प्रपोज कर दिया।
अभिषेक ने आगे कहा की मेरे पास न इतना वक़्त था की मै ऐश्वर्या को हीरे की अंगूठी दे सकूँ। इस बीच फिल्म में इस्तेमाल होने वाली नकली अंगूठी को मैंने ऐश्वर्या को पहना दिया और कहा की ये मेरे प्यार की पहली निशाने को आप कबूल करो.
वही ऐश्वर्या ने भी खुलासा करते हुए कहा की मेरी लाइफ में अभिषेक के लिए सिर्फ प्यार ही प्यार है. हमारे प्यार में बोरिंग चीज़ो का सवाल ही नहीं उठता है. ऐश्वर्या ने कहा की अभिषेक बहुत रियल इंसान है. जो बात उनके दिल में रहती है खुल के बोल देते है.
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले Bigg Boss 10 के Swami Om की हुई मृत्यु, जाने पूरी खबर