आमिर खान की बेटी इरा बोलीं- पिछले 4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं, इरा के बयान पर कंगना रनौत ने आमिर खान को बनाया निशाना...
आमिर खान की बेटी इरा बोलीं- पिछले 4 साल से डिप्रेशन से जूझ रही हूं, इरा के बयान पर कंगना रनौत ने आमिर खान को बनाया निशाना, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को तो वैसे
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को तो वैसे मिस्टर पर्फेक्टनिस्ट के नाम से जानते है. आमिर खान ने अपने फ़िल्मी कर्रिएर की शुरआत बाल कलाकार के रूप नासिर हुसैन फिल्म यादो की बारात से की. आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल में मेंटल हेल्थ डे के मौके पर वीडियो शेयर करते हुए डिप्रेशन से जुड़ा वाक्या बताया। इरा खान ने बताया कि वह काफी समय से डिप्रेशन का शिकार हैं
कंगना सोशल मीडिया पर लिखती हैं,
जब मैं 16 साल की थी तो मैंने शारीरिक उत्पीड़न का सामना कर रही थी। उस दौरान मैं अपनी बहन को भी संभाल रही थी जिसपर एसिड अटैक किया गया था। साथ ही मीडिया के गुस्से को भी झेल रही थी। डिप्रेशन व अवसाद की कई वजह हो सकती हैं लेकिन अवसाद टूटे हुए परिवार के बच्चों को ज्यादा झेलना पड़ता है। ये फेज उनके लिए बेहद दर्दनाक होता है। पांरपरिक पारिवारिक सिस्टम बेहद जरूरी होता है।
आमिर खान की बेटी ने साझा किया दर्द
अपने वीडियो के साथ इरा ने एक नोट भी लिखा है। इरा ने लिखा, 'बहुत कुछ हो रहा है, बहुत से लोगों के पास कहने के लिए काफी कुछ है। चीजें वास्तव में बहुत कन्फ्यूजिंग और तनावपूर्ण हैं और जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है। एक बार में सब कुछ कहने का कोई तरीका भी नहीं है।
लेकिन मैं सोचती हूं कि मैंने एक रास्ता निकाला है और कम से कम कुछ ज्यादा समझने के काबिल बनाया है। मेंटल हेल्थ के बारे में और मेंटल रोग के बारे में। तो मेरे साथ इस सफर पर साथ आइए... मेरी इस अजीब और कई बार बच्चों जैसी आवाज के साथ, मैंने ज्यादा से ज्यादा ईमानदार रहने की कोशिश की है। चलिए बातचीत शुरू करते हैं। हैपी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे। '
वीडियो में इरा कहती हैं,
'मैं 4 साल से ज्यादा समय से डिप्रेशन में हूं। मैं एक डॉक्टर के पास गई थी और मैं क्लीनिकली डिप्रस्ड हूं। अब मैं पहले से काफी बेहतर हूं। पिछले एक साल से, मैं मेंटल हेल्थ के ऊपर कुछ करना चाहती थी लेकिन मुझे पता नहीं था कि क्या करूं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं आपको एक सफर पर ले चलूंगी, मेरा अपना सफर, और देखते हैं क्या होता है। उम्मीद है, हम अपने आपको और मानसिक परेशानियों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।'