एक Kiss ने Deepika और Ranveer को बांध दिया विवाह बंधन में, फिल्म में Kiss का सीन करते वक़्त ...: Bollywood News

एक Kiss ने Deepika और Ranveer को बांध दिया विवाह बंधन में, फिल्म में Kiss का सीन करते वक़्त ...: Bollywood News फिल्म गोलियों की रासलीला;

Update: 2021-02-16 06:48 GMT

एक Kiss ने Deepika और Ranveer को बांध दिया विवाह बंधन में, फिल्म में Kiss का सीन करते वक़्त …: Bollywood News

Bollywood News । फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला के सेट पर अंग लगा दे गाना फिल्माया जाना था। गाने के अंत में एक Kiss का सीन फिल्माया जाना था। फिल्म के किरदार रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) ने इसकी शूटिंग के दौरान दोनों डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद एक-दूसरे को किस करते रहे।

मीडिया खबरो के तहत उस समय सेट पर 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इसे देखकर सभी दंग रह गये और उन्हे समझ में आ गया कि दोनों एक दूसरे को प्यार करते है।

पत्नी Manyata Dutt के बारे में Sanjay Dutt ने कहा कुछ ऐसा की सुनकर रह जाएंगे दंग, कहा -13 साल पहले…

कोंकणी रिवाज से किया था विवाह

किस का यह सीन ही दोनो को विवाह बंधन तक पहुचा दिया। रणवीर और दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी कर लिया, हांलाकि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया।

दोनो के प्यार को लेकर रहती थी चर्चा

शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से के नजदीक ही रहते थे। जिसके चलते दोनों के प्यार को लेकर काफी चर्चा रहती थी। बताते है कि दोनों बेबी कहकर एक दूसरे को बुलाते थे। साथ में खाना खाने के साथ खाली समय में एक दूसरे से घटो बात करते थे। पहले तो लोग इससे महज प्यार ही मान रहे थे लेकिन दोनो की जोड़ी बाजीराव मस्तानी में साथ आई तो समझ में आया कि ये रिश्ता काफी मजबूत है।

दीपिका का रणवीर करते थे इंतजार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजीराव की शूटिंग के समय रणवीर अपने सीन्स देने के बाद सेट से जाते नहीं थे,वो दीपिका के लिए वहां रुके रहते थे। उनके लिए खुद से ज्यादा दीपिका का करियर मायने रखता था। वह पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने दीपिका को हॉलीवुड जाने की सलाह दी थी।

Sara Ali Khan ने उखड़वाया दांत, वीडियो शेयर कर बोली अच्छे नहीं कर पा रही हूं बात…

जब Priyanka Chopra से निर्देशक ने कहा-चड्डियां दिखनी चाहिए, नहीं तो दर्शक नहीं आएंगे, फिर सलमान की थी ऐसे मदद

Big Boss 14 : Rubina एवं जैस्मीन के बीच हुआ विवाद, तो रूबीना बहन ने लिया पक्ष-कहा जैस्मीन ने…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News